Air India Flight bomb threat : एयर इंडिया विमान की थाईलैंड में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, बम से उड़ाने की मिली धमकी,यात्री दहशत में

दिल्ली। थाईलैंड में उड़ान भर रहे एक एयर इंडिया के विमान को बम की धमकी मिली। सुरक्षा एजेंसियों को जैसे ही इस धमकी की जानकारी मिली, तुरंत एक्शन लेते हुए विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

फिलहाल विमान और उसमें सवार सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर ली गई है। बम निरोधक दस्ते और सुरक्षा एजेंसियां विमान की गहन जांच कर रही हैं। अधिकारियों के अनुसार, कोई भी जोखिम नहीं लिया जा रहा और हर पहलू की सावधानीपूर्वक जांच की जा रही है।

इस मामले में अभी तकसंगठन या व्यक्ति की ओर से जिम्मेदारी नहीं ली गई है। सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की तह तक जाने के लिए जांच में जुटी हैं। यात्रियों को अस्थायी रूप से एयरपोर्ट पर रोका गया है और उन्हें जल्द ही वैकल्पिक व्यवस्था से गंतव्य पर भेजने की तैयारी की जा रही है।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786