DJ वाले बाबू पर चला पुलिस का डंडा, कानफोड़ू साउंड बजाने पर थानेदार ने कराई 50 उठक-बैठक

दल्लीराजहरा (छत्तीसगढ़)।
विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में सुशासन की बात की जा रही है, और इसका असर अब सड़कों पर भी दिखने लगा है। दल्लीराजहरा में कानफोड़ू डीजे साउंड बजाकर आम जनता को परेशान कर रहे एक कथित कांग्रेसी नेता पर पुलिस ने सख्ती दिखाई। थानेदार ने न सिर्फ उसे पकड़कर हिदायत दी, बल्कि बीच सड़क पर 50 उठक-बैठक भी करवाई।

मामला बीएसपी अस्पताल क्षेत्र का है, जहां रोज़ शाम को टहलने निकलने वाली महिलाओं, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को कानफोड़ू संगीत से हो रही परेशानी को लेकर मौखिक शिकायतें मिली थीं। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए थानेदार ने कार को जब्त कर, तेज आवाज में साउंड बजाने वाले युवक को सबक सिखाया।

पुलिस ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में ऐसा दोबारा किया गया तो कोलाहल अधिनियम (Noise Pollution Control Act) के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की सख्ती से ही सार्वजनिक अनुशासन कायम रहेगा।

गौरतलब है कि यह युवक स्वयं को कांग्रेसी नेता बताता है और पहले भी विवादों में रहा है। जानकारी के अनुसार, उसने चिखलाकसा क्षेत्र की एक सरकारी जमीन पर कथित रूप से कब्जा कर स्कूल का संचालन किया था, जिसके संबंध में प्रशासन ने उसे नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था।

जनता को उम्मीद है कि प्रशासन इस तरह की अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई करेगा और ऐसे लोगों पर बुलडोजर भी चलेगा।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786