छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर सतर्कता बढ़ी, मेकाहारा में OPD शुरू

देश और दुनिया में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में कोविड मरीज सामने आ रहे हैं, यहां तक कि मुंबई में दो मरीजों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है और एहतियाती तैयारियों को अमल में लाना शुरू कर दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को रायपुर स्थित मेकाहारा अस्पताल में कोरोना से संबंधित तैयारियों की समीक्षा बैठक की। बैठक में मरीजों के इलाज, दवाओं की उपलब्धता, ऑक्सीजन, पीपीई किट, सैंपल जांच और बेड की व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई।

महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए मेकाहारा में शुक्रवार से विशेष कोरोना OPD शुरू करने का ऐलान किया गया। इसके लिए एक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम गठित कर दी गई है। यह OPD पूरी तरह से अलग होगी, जहां लैब टेक्नीशियन, लेबर वार्ड, ICU और वेंटिलेटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि मरीजों को त्वरित जांच और उपचार मिल सके।

हालांकि राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के अनुसार अभी छत्तीसगढ़ में कोरोना का कोई सक्रिय मरीज नहीं है। लेकिन देश और विदेश में बढ़ती संक्रमितों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सावधानीपूर्वक तैयारियां शुरू कर दी हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना तैयारी को लेकर सरकार गंभीर नजर आ रही है और आने वाले दिनों में सभी जिलों को भी निर्देश जारी किए जा सकते हैं। सतर्कता और जागरूकता ही इस बार भी महामारी से बचाव का सबसे कारगर हथियार होगा।

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786