BCCI का बड़ा फैसला: भारत नहीं खेलेगा एशिया कप, पाकिस्तान से बढ़े तनाव के चलते टूर्नामेंट से दूरी

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनज़र भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप में टीम इंडिया की भागीदारी को लेकर बड़ा फैसला लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI ने इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट से फिलहाल खुद को अलग कर लिया है और इस फैसले की जानकारी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को भी दे दी गई है।

महिलाओं के एमर्जिंग एशिया कप से भी हटेगा भारत

सूत्रों के अनुसार, BCCI अगले महीने श्रीलंका में होने वाले महिला एमर्जिंग एशिया कप में भी हिस्सा नहीं लेगा। वहीं सितंबर में होने वाले मेंस एशिया कप से भी टीम इंडिया बाहर रहेगी। यह टूर्नामेंट इस समय पाकिस्तान के मंत्री और PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी की अध्यक्षता में संचालित हो रहा है, जिससे भारत की आपत्ति जुड़ी हुई है।

पाकिस्तान को अलग-थलग करने की रणनीति

सूत्रों का कहना है कि BCCI इस कदम के जरिए पाकिस्तान क्रिकेट को इंटरनेशनल स्तर पर अलग-थलग करने की रणनीति अपना रहा है। बोर्ड से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि भारतीय टीम उस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी जिसकी कमान पाकिस्तानी मंत्री के हाथों में हो। यह फैसला भारत की राष्ट्रीय भावनाओं से जुड़ा है। ACC को इस संबंध में मौखिक सूचना दी जा चुकी है।

 

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786