तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला: जम्मू-कश्मीर से दिल्ली के लिए 3 विशेष ट्रेनें शुरू

जम्मू। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रेलवे का बड़ा कदम, जम्मू-कश्मीर से दिल्ली के लिए तीन विशेष ट्रेनों की घोषणा

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के मद्देनज़र रेलवे ने आम नागरिकों की सुरक्षा और सुगम आवाजाही के लिए जम्मू और उधमपुर से दिल्ली के लिए तीन स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है।

इस फैसले का उद्देश्य तनावग्रस्त क्षेत्रों से नागरिकों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाना है। हाल ही में हुए आतंकी हमलों और सीमा पर बढ़ती गोलीबारी के बीच जम्मू-कश्मीर से दिल्ली की ओर लोगों की आवाजाही में तेजी देखी जा रही है।


जानिए तीनों स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल:

🛤️ 1. ट्रेन संख्या 04612 (जम्मू – दिल्ली)

  • रवानगी: सुबह 10:45 बजे, जम्मू रेलवे स्टेशन से

  • रूट: जम्मू → पठानकोट → दिल्ली

  • विशेष स्टॉप: पठानकोट स्टेशन

  • विशेषता: त्वरित कनेक्टिविटी व सीमित स्टॉप


🛤️ 2. उधमपुर – दिल्ली विशेष ट्रेन

  • रवानगी: दोपहर 12:45 बजे, उधमपुर रेलवे स्टेशन से

  • जम्मू से प्रस्थान: लगभग 1:45 बजे

  • रूट: उधमपुर → जम्मू → पठानकोट कैंट → दिल्ली

  • लक्ष्य: सीमावर्ती क्षेत्रों के नागरिकों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाना


🛤️ 3. वंदे भारत स्पेशल (आरक्षित सेवा)

  • कोच: कुल 20 कोच, सभी पूरी तरह आरक्षित

  • विशेष सुविधा: उच्च स्तर की सुरक्षा व आराम

  • लक्ष्य: असाधारण परिस्थितियों में तेज और सुरक्षित यात्रा


रेलवे का उद्देश्य: सुरक्षा और सुविधा दोनों

रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इन ट्रेनों का संचालन “आपात स्थिति में फंसे नागरिकों की मदद” के तौर पर किया जा रहा है। सभी ट्रेनों में सुरक्षा बलों की तैनाती और मेडिकल इमरजेंसी की भी व्यवस्था की गई है।

रेलवे प्रवक्ता के अनुसार,

“हम लोगों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं कर सकते। इन विशेष ट्रेनों से नागरिकों को राहत मिलेगी और भीड़भाड़ से बचाव होगा।”


Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786