माथमौर में महुआ पेड़ की छांव तले सीएम की चौपाल, ग्रामीणों से सीधे संवाद में की बड़ी घोषणाएं

रायपुर, 9 मई 2025। सुशासन तिहार 2025 के तीसरे चरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर में अचानक पहुंचकर गांववासियों को चौंका दिया। बिना किसी पूर्व सूचना के पहुंचे मुख्यमंत्री का ग्रामीणों ने फूलों से बने सुंदर गुलदस्ते से आत्मीय स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने गांव के बीच महुआ पेड़ की छांव में चौपाल लगाई, जहां उन्होंने ग्रामीणों से योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी और समस्याएं सुनीं।


 ग्रामीणों से सीधा संवाद, सरपंच को बिठाया पास

मुख्यमंत्री साय ने भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारों के साथ चौपाल की शुरुआत की और गांव के सरपंच को अपने पास बिठाकर पंचायत में विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी ली।

 महिलाओं को जल्द मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ

चौपाल में मुख्यमंत्री ने महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, और राशन दुकानों की स्थिति पर ग्रामीणों से फीडबैक लिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि नवविवाहित महिलाओं को भी पात्रता के आधार पर योजना का लाभ जल्द मिलेगा। उन्होंने पूछा कि क्या महिलाओं को हर माह 1000 रुपये समय पर मिल रहे हैं।


 मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं:

 कुवांरपुर में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र

मुख्यमंत्री ने कुवांरपुर में विद्युत उपकेंद्र की स्थापना की घोषणा की, जिससे बिजली आपूर्ति में सुधार होगा।

 नई सड़कों का निर्माण

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत इन मार्गों पर सड़क निर्माण की घोषणा:

  • फुलझर से चंदेला

  • तिलौली से दर्रीटोला

  • सनबोरा से पण्डो

  • कुवांरपुर से गाजर

  • पटपर टोला से चंदेला

 कुवांरपुर में नायब तहसीलदार कार्यालय और राजस्व कैंप

राजस्व प्रकरणों के निपटारे के लिए बंदोबस्त कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए गए और कुवांरपुर में नायब तहसीलदार कार्यालय भवन की स्वीकृति दी गई।

 सामुदायिक भवन की सौगात

माथमौर गांव को सामुदायिक भवन की सौगात मिली, जिससे सामाजिक आयोजनों के लिए स्थायी स्थल मिलेगा।


 जनकपुर में 100 बिस्तरों वाला अस्पताल

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि जनकपुर में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल का निर्माण जल्द शुरू होगा। इससे इस आदिवासी अंचल के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।


 विद्यार्थियों का सम्मान, करियर की चर्चा

मुख्यमंत्री ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुवांरपुर के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया, जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त किए। उन्होंने छात्रों से उनके भविष्य की करियर योजना और स्कूल की सुविधाओं की जानकारी भी ली।


 उच्च अधिकारियों की उपस्थिति

इस अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, और सचिव डॉ. बसवराजु एस. सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786