बिलासपुर। शहर में सोमवार दोपहर अचानक बदले मौसम ने कहर बरपा दिया। तेज आंधी और मूसलाधार बारिश ने बिलासपुर के कई इलाकों में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। सड़कों पर पेड़ गिरने, बिजली के खंभों के झुकने और तारों के टूटने की वजह से लोग परेशान हैं। सबसे ज्यादा असर सरकंडा क्षेत्र के जबड़ापारा और ईरानी मोहल्ले में देखने को मिला, जहां आज शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी।
पेड़ गिरा, खंभा झुका, बिजली सप्लाई ठप
ईरानी मोहल्ले के पास नाले किनारे स्थित कबाड़ी दुकान के सामने एक भारी पेड़ लकी तारों पर गिर गया। पेड़ की ताकत इतनी थी कि तारों के साथ-साथ बिजली का खंभा भी झुक गया। हादसे के बाद बिजली विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन खंभा सीधा करने और तारों की मरम्मत में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
विभाग की टीमें जुटीं, बहाली में देरी
बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पूरे प्रयास में लगे हैं, लेकिन खंभे के नीचे झुक जाने और तारों के टूट जाने के कारण अब तक जबड़ापारा में बिजली बहाल नहीं हो सकी है। स्थानीय नागरिकों को अंधेरे और गर्मी दोनों से जूझना पड़ रहा है।
पूरे शहर में मौसम ने मचाई तबाही
शहर के अन्य हिस्सों से भी आंधी और बारिश से नुकसान की खबरें आ रही हैं। कई जगहों पर सड़कें जलमग्न हो गई हैं और आवागमन बाधित हो गया है। आकाशीय बिजली गिरने की भी खबर है, हालांकि किसी जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है।