Q4 में 17% बढ़ा बजाज फाइनेंस का राजस्व, मिलेगा बोनस और डिविडेंड

बजाज फाइनेंस Q4FY25 रिजल्ट: राजस्व में जबरदस्त ग्रोथ, बोनस और डिविडेंड की सौगात

बजाज फाइनेंस ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) के नतीजे जारी कर दिए हैं, जो निवेशकों के लिए कई खुशखबरी लेकर आए हैं। कंपनी का समेकित राजस्व सालाना आधार पर 17% बढ़कर ₹18,457 करोड़ पहुंच गया, जबकि पिछले साल Q4FY24 में यह ₹14,927 करोड़ था।

29 अप्रैल को कंपनी के शेयर ₹9,105 के स्तर पर बंद हुए। इस दौरान कंपनी की मैनेजमेंट संपत्तियों (AUM) में भी 26% की शानदार वृद्धि दर्ज की गई। बजाज हाउसिंग फाइनेंस और बजाज फाइनेंशियल सिक्योरिटीज जैसे सहयोगी व्यवसायों ने भी मजबूत प्रदर्शन किया।

बोनस शेयर का ऐलान
कंपनी ने 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है, यानी प्रत्येक एक इक्विटी शेयर पर चार बोनस शेयर मिलेंगे। इसके साथ ही, एक शेयर को दो हिस्सों में भी विभाजित किया जाएगा, जिससे शेयर की लिक्विडिटी और निवेश की पहुंच में सुधार हो सकता है।

डिविडेंड भी मिलेगा
बजाज फाइनेंस ने शेयरधारकों को ₹44 प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड और ₹12 प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड की घोषणा की है। कुल मिलाकर ₹56 प्रति शेयर का डिविडेंड मिलेगा, जिससे निवेशकों में जबरदस्त उत्साह है।

कंपनी ने बताया कि FY25 में उसने 86,046 करोड़ की AUM ग्रोथ हासिल की, 43.42 मिलियन नए ऋण बुक किए और 18.18 मिलियन नए ग्राहक जोड़े। डिजिटल प्लेटफॉर्म से 38,642 करोड़ का कारोबार हुआ, जो अब परिपक्वता की ओर बढ़ रहा है।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786