छत्तीसगढ़ में 1245 करोड़ की लागत से इस्पात संयंत्र लगाएगी ग्रीनटेक सोल्युशंस, 500 से अधिक रोजगार की संभावना

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज मुंबई में ग्रीनटेक सोल्युशंस के निदेशक एम. प्रसाद रेड्डी ने मुलाकात की। इस दौरान श्री रेड्डी ने राज्य में 1245 करोड़ रुपये की लागत से एक एकीकृत इस्पात संयंत्र (Integrated Steel Plant) स्थापित करने की योजना प्रस्तुत की।

इस महत्वाकांक्षी परियोजना से 500 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना जताई गई है, जिससे राज्य में औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन को नई गति मिलने की उम्मीद है।

छत्तीसगढ़ बना निवेशकों की पहली पसंद

ग्रीनटेक सोल्युशंस एक अग्रणी कंपनी है, जो हरित प्रौद्योगिकियों (Green Technologies) के माध्यम से लागत-प्रभावी और टिकाऊ औद्योगिक समाधान प्रदान करने के लिए जानी जाती है। कंपनी के निदेशक श्री रेड्डी ने बताया कि हाल ही में घोषित छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति 2024–30 ने कंपनी को प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित किया है।

मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव का स्वागत किया

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बैठक में निवेशकों को राज्य में मिलने वाली सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी, जिनमें शामिल हैं:

  • सिंगल विंडो क्लीयरेंस प्रणाली

  • उद्योगों के लिए उन्नत अधोसंरचना

  • हरित औद्योगिक प्रोत्साहन योजनाएं

उन्होंने ग्रीनटेक सोल्युशंस के प्रस्ताव का खुले दिल से स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार निवेशकों को हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री साय ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में लगातार सुधार कर रहा है और इस तरह की परियोजनाएं राज्य को औद्योगिक हब के रूप में स्थापित करने में सहायक होंगी।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786