पहलगाम हमले पर सीएम विष्णु देव साय का बयान: “देश बदला लेगा”, रायपुर के मृतक कारोबारी के परिवार को हरसंभव मदद

रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बायसरन घाटी में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि देश इस तरह की घटनाओं का मुंहतोड़ जवाब देगा और शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।


रायपुर के कारोबारी की दुखद मौत, सरकार करेगी मदद

इस हमले में रायपुर के व्यवसायी दिनेश मिरानिया की भी मृत्यु हो गई। मुख्यमंत्री साय ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए बताया कि:

“मैंने मुख्य सचिव, रायपुर कलेक्टर और एसपी से छत्तीसगढ़ के पर्यटकों की जानकारी ली है। रायपुर निवासी मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।”

उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन पीड़ित परिवार के लगातार संपर्क में है और सरकार की ओर से सभी जरूरी सहायता की जा रही है।


प्रधानमंत्री की तत्परता की सराहना

सीएम साय ने मीडिया से चर्चा में कहा कि:

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस घटना को लेकर बेहद गंभीर हैं। उन्होंने सऊदी अरब दौरे से लौटते ही एयरपोर्ट पर उच्च स्तरीय बैठक ली। यह बताता है कि केंद्र सरकार इस हमले को कितनी प्राथमिकता से ले रही है।”


मुंबई दौरे पर रवाना हुए सीएम साय

सीएम विष्णु देव साय आज सुबह मुंबई के लिए रवाना हुए, जहां वे बॉम्बे एग्ज़िबिशन सेंटर में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि:

  • आज मुंबई में टेक्सटाइल सेक्टर पर MOU साइनिंग कार्यक्रम है।

  • वे अंतर्राष्ट्रीय स्टील सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे।

  • इस दौरान उद्योगपतियों से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रण दिया जाएगा।


Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786