छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का अलर्ट: अगले 5 दिनों तक तापमान 44 डिग्री के पार, लू की चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अप्रैल के तीसरे सप्ताह में ही गर्मी ने विकराल रूप ले लिया है। राजधानी रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव सहित कई जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए हीटवेव (लू) का विशेष अलर्ट जारी किया है।

तापमान में होगी और बढ़ोतरी

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आने वाले दो दिनों में प्रदेश का अधिकतम तापमान 1 से 2 डिग्री और बढ़ सकता है। जिससे अगले पांच दिनों तक मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में तापमान 44 डिग्री से ऊपर जाने की प्रबल संभावना है।

इन जिलों में सबसे ज्यादा गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार निम्न जिलों में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है:

  • रायपुर

  • दुर्ग

  • भिलाई

  • राजनांदगांव

  • महासमुंद

  • धमतरी

  • बेमेतरा

  • खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

  • कबीरधाम

  • बिलासपुर

  • मुंगेली

उत्तर-पश्चिमी हवाओं से बढ़ रही गर्मी

उत्तर-पश्चिमी शुष्क हवाओं के कारण प्रदेश के मध्य और उत्तर भागों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि उत्तर छत्तीसगढ़ में लू और मध्य छत्तीसगढ़ में लू जैसी स्थितियों के बनने की संभावना है।

लू से बचने के लिए क्या करें?

मौसम विभाग ने आम जनता को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने, पर्याप्त पानी पीने, ढीले व हल्के रंग के कपड़े पहनने और छांव में रहने की सलाह दी है।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786