छत्तीसगढ़ में शुरू हुई मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य राज्य में सुशासन को बढ़ावा देना है। इस योजना की पहल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की है। योजना के अंतर्गत, राज्य सरकार भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) रायपुर के साथ मिलकर पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित करेगी।

इस फेलोशिप कार्यक्रम के जरिए युवाओं को न सिर्फ थ्योरी बल्कि शासन के विभिन्न विभागों में प्रायोगिक प्रशिक्षण का अवसर भी मिलेगा। इससे शासन व्यवस्था में दक्षता और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही युवा, एनजीओ, थिंक टैंक और निजी क्षेत्र के साथ मिलकर गवर्नेंस सुधार में योगदान दे सकेंगे।

फेलो बनने के लिए चयन कैट (CAT) परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। पात्रता के अनुसार, आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए, जिसकी अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक न हो। न्यूनतम योग्यता स्नातक होना अनिवार्य है। इसके अलावा, उम्मीदवार के पास बैंक खाता होना चाहिए और उसका आधार नंबर मोबाइल से लिंक होना जरूरी है।

इस अभिनव पहल से छत्तीसगढ़ के युवाओं को नीति निर्माण और क्रियान्वयन में प्रत्यक्ष भागीदारी का मौका मिलेगा। यह योजना न केवल युवाओं को एक बेहतर करियर का अवसर प्रदान करेगी, बल्कि राज्य की शासन प्रणाली को भी नई दिशा देगी।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786