रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार 22 अप्रैल को राज्य के तीन प्रमुख विभागों की विभागीय समीक्षा करेंगे। यह बैठक नया रायपुर स्थित मंत्रालय में सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी, जिसमें लोक निर्माण विभाग (PWD), लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) और गृह विभाग (आवास आवंटन) की कार्यप्रगति और योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
बैठक में विभागीय मंत्री, प्रमुख सचिव और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री स्वयं इन विभागों के कामकाज का मूल्यांकन करेंगे और यह देखेंगे कि योजनाओं का लाभ आम जनता तक किस हद तक पहुंच रहा है। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री साय अधिकारियों को पारदर्शिता और गति बढ़ाने पर विशेष निर्देश दे सकते हैं।
समीक्षा में मुख्य बिंदु शामिल होंगे:
-
PWD विभाग द्वारा चल रही सड़क, भवन निर्माण और अधोसंरचना परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति
-
PHE विभाग की पेयजल योजनाओं की प्रगति और ग्रामीण इलाकों में जल आपूर्ति की स्थिति
-
गृह विभाग के अंतर्गत शासकीय आवास आवंटन से जुड़ी प्रक्रियाओं की समीक्षा