सूरजपुर: जनार्दनपुर में पुलिया निर्माण और खनन क्षेत्र में हरित पहल से ग्रामीणों को मिला तोहफा

अंबिकापुर। सूरजपुर जिले के जनार्दनपुर ग्राम पंचायत में ग्रामीणों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में गर्जन नाला पर पुलिया निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। यह कार्य अदाणी फाउंडेशन द्वारा राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) के CSR सहयोग के तहत कराया जा रहा है। 15.63 लाख रुपये की लागत से बनने वाली यह पुलिया जनार्दनपुर और मेंड्रा जैसे गांवों को जोड़ते हुए प्रेम नगर ब्लॉक से बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।


विधायक भूलन सिंह मरावी ने किया भूमि पूजन

कार्यक्रम में प्रेम नगर विधायक भूलन सिंह मरावी ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत की। उन्होंने कहा,

“यह पुलिया ग्रामीणों के लिए एक बड़ी राहत होगी, खासकर बारिश में जब गर्जन नाला उफान पर होता है। पहले यहां गाड़ियां फंस जाती थीं, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी होती थी।”

इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित रहे जिनमें जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, सरपंचगण और अन्य स्थानीय नेता शामिल थे।


खदान का दौरा और पर्यावरणीय कार्यों की सराहना

भूमि पूजन के बाद विधायक श्री मरावी ने परसा ईस्ट केते बासन (PEKB) कोल माइन का दौरा किया। यहां उन्होंने:

  • पौधरोपण किया

  • खनन क्षेत्र में किए गए 15 लाख से अधिक पौधों का अवलोकन किया

  • 450 हेक्टेयर क्षेत्र में हरियाली विकसित करने के प्रयासों की सराहना की

विधायक ने कहा,

“मैंने पहली बार देखा कि कोई खदान इस स्तर पर पर्यावरणीय जिम्मेदारी निभा रही है। साल जैसे कठिन प्रजातियों को भी रीजनरेट कर रोपित करना वाकई सराहनीय है।”


‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान को मिला समर्थन

विधायक ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाए जा रहे ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान का भी समर्थन किया और लोगों से इसमें जुड़ने की अपील की।


आरआरवीयूएनएल के अन्य विकास कार्य

आरआरवीयूएनएल द्वारा खदान क्षेत्र के 14 गांवों में किए जा रहे सामाजिक और बुनियादी ढांचे से जुड़े कार्य:

  • सरकारी स्कूलों की मरम्मत और बाला पेंटिंग

  • शौचालय और अतिरिक्त कक्षों का निर्माण

  • सड़क निर्माण व यात्री प्रतीक्षालयों का सौंदर्यीकरण

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786