बिलासपुर: 21 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने लगाई फांसी, आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर (छत्तीसगढ़): जिले के सीपत थाना क्षेत्र स्थित ग्राम खांडा में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब शासकीय मदन लाल शुक्ला महाविद्यालय सीपत में पढ़ने वाली बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा ईशा मानिकपुरी (उम्र 21 वर्ष) ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।


घटना की जानकारी:

परिजनों ने बताया कि दोपहर के भोजन के बाद ईशा ने यह कहकर अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया कि वह पढ़ाई करेगी। लेकिन शाम करीब 7:30 बजे, जब कमरे की लाइट नहीं जली और कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो परिजनों को अनहोनी का शक हुआ।

पड़ोसियों की मदद से जब दरवाजा तोड़ा गया, तो ईशा पंखे से फांसी के फंदे पर लटकी मिली।


पुलिस जांच में जुटी:

सूचना मिलने पर सीपत पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। प्रधान आरक्षक प्रफुल सिंह ने शव का पंचनामा किया और गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।

  • मोबाइल फोन किया गया जब्त: पुलिस ने ईशा का मोबाइल जब्त कर लिया है, जिसकी जांच की जा रही है।

  • सुसाइड नोट की तलाश: पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन मोबाइल से आत्महत्या के संभावित कारणों का सुराग मिलने की उम्मीद है।


आत्महत्या के पीछे की वजह अब भी रहस्य:

फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस परिवार और कॉलेज के दोस्तों से पूछताछ कर रही है, ताकि ईशा के मानसिक हालात और किसी संभावित दबाव का पता चल सके।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786