नक्सल प्रभावित बीजापुर-तेलंगाना सीमा पर खतरा: नक्सलियों ने ग्रामीणों को पहाड़ियों से दूर रहने की दी चेतावनी

जगदलपुर। नक्सलियों की चेतावनी के बाद बीजापुर-तेलंगाना सीमा पर दहशत का माहौल है। लगातार आईईडी विस्फोट की घटनाओं में ग्रामीणों के घायल होने और जान गंवाने की घटनाएं बढ़ रही हैं। इसी को देखते हुए नक्सली संगठन वेंकटापुरम वाजेड एरिया कमेटी की सचिव शांता ने तेलुगु भाषा में प्रेस नोट जारी करते हुए ग्रामीणों से अपील की है कि वे पहाड़ियों की ओर न जाएं, क्योंकि वहां भारी संख्या में IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगाए गए हैं।

प्रेस नोट में शांता ने कहा है कि कररेगुट्टा पहाड़ियों में नक्सलियों ने पुलिस के ऑपरेशन से बचने के लिए सीरियल बम बिछाए हैं। इन बमों की चपेट में आने से ग्रामीणों को गंभीर नुकसान हो सकता है। उन्होंने दावा किया कि पुलिस ग्रामीणों को शिकार के बहाने पहाड़ियों की ओर भेजती है, ताकि वे नक्सलियों की जासूसी कर सकें। ऐसे मामलों में ग्रामीण अनजाने में आईईडी का शिकार हो रहे हैं और अपनी जान गंवा रहे हैं।

गौरतलब है कि बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर स्थित जंगलों और पहाड़ियों में पुलिस और नक्सलियों के बीच लगातार मुठभेड़ें हो रही हैं। जवानों द्वारा किए जा रहे लगातार ऑपरेशनों में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। इसी से बचाव के लिए उन्होंने इस क्षेत्र को आईईडी से भर दिया है।

ग्रामीणों को चेतावनी दी गई है कि वे शिकार या अन्य किसी कार्य के लिए भी पहाड़ी क्षेत्रों में प्रवेश न करें, वरना जान का खतरा बना रहेगा।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786