नवा रायपुर में बनेगी राष्ट्रीय तीरंदाजी अकादमी, खिलाड़ियों को मिलेगा विश्वस्तरीय प्रशिक्षण

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर अटल नगर अब खेल जगत में भी नई पहचान बनाने की ओर अग्रसर है। यहां राष्ट्रीय स्तर की अत्याधुनिक तीरंदाजी अकादमी की स्थापना की जा रही है, जो युवाओं को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन और आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण ने 10.03 एकड़ (40,614.216 वर्गमीटर) भूमि का चयन कर लिया है। यह भूमि सेक्टर-33, ग्राम उपरवारा क्षेत्र में स्थित है।

जानकारी के अनुसार, यह भूमि खेल एवं युवा कल्याण विभाग को 90 वर्षों की लीज पर प्रदान की जाएगी। अकादमी के निर्माण में एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC) द्वारा CSR योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। प्रस्तावित सुविधाओं में शामिल हैं:

  • आउटडोर और इनडोर वातानुकूलित तीरंदाजी रेंज

  • हाई परफॉर्मेंस ट्रेनिंग सेंटर

  • छात्रावास और अन्य बुनियादी ढांचा

यह अकादमी छत्तीसगढ़ को खेलों के एक नए केंद्र के रूप में स्थापित करेगी और देशभर के प्रतिभाशाली तीरंदाजों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने में मदद करेगी।

खेलों के विकास और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की दिशा में यह एक ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है। इस परियोजना से नवा रायपुर न केवल बुनियादी ढांचे के लिहाज़ से समृद्ध होगा, बल्कि देश के युवाओं के लिए भी प्रेरणा का केंद्र बनेगा।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786