उत्तर भारत में लू का कहर, दक्षिण में बारिश से राहत की उम्मीद

दिल्ली। देशभर में मौसम ने करवट ले ली है। उत्तर भारत में लू का कहर जारी है, जबकि दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बारिश और आंधी-तूफान ने थोड़ी राहत दी है। हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात में गर्म हवाओं का प्रकोप लगातार बना हुआ है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 8 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में मौसम बदलने की संभावना है। 9 और 10 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में गरज-चमक के साथ बारिश और ओले पड़ने का अनुमान है। इसी तरह, हिमाचल के चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में भी बारिश और हल्की बर्फबारी हो सकती है। उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में भी हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है।

दूसरी ओर, 10 अप्रैल तक राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, गुजरात और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में लू चलने की चेतावनी दी गई है। कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र में 6 अप्रैल को तीव्र लू दर्ज की गई। साथ ही महाराष्ट्र और दक्षिणी भारत के कुछ हिस्सों में तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है।

लोगों को लू से बचने के लिए हल्के कपड़े पहनने, अधिक पानी पीने और नींबू पानी, लस्सी जैसे तरल पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी गई है। धूप में निकलने से बचने की भी सिफारिश की गई है।

इस बीच, दक्षिण भारत के केरल, कर्नाटक और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नमी के कारण 10 अप्रैल तक गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

मछुआरों को 8-10 अप्रैल के बीच अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी में तेज हवाओं को देखते हुए समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786