विश्व स्वास्थ्य दिवस पर रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा मनेन्द्रगढ़ में बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं और महिलाओं ने दिखाई अग्रणी भागीदारी


ब्यूरोचीफ: विनोद पांडेय | जिला: एमसीबी, छत्तीसगढ़

मनेन्द्रगढ़ – विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मनेन्द्रगढ़ में एक बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार आयोजित हुआ, जिसकी शुरुआत रेडक्रॉस चेयरमैन शैलेश जैन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे की उपस्थिति में हुई।

इस शिविर में कुल 11 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज सेवा का संदेश दिया। रक्तदान करने वालों में जसपाल, रिंकेश खन्ना, विवेक जायसवाल, राजकुमार पांडेय, श्रीमती अंजनी यादव, रामनरेश पटेल, जयनारायण पांडेय, टी. विजय गोपाल राव, संजीत सिंह, जगदीप सिंह कोहली और हरीश गुप्ता शामिल रहे।

शिविर की खास बात यह रही कि रक्तदाताओं में एक महिला श्रीमती अंजनी यादव और मात्र 23 वर्षीय युवक जगदीप सिंह कोहली शामिल थे, जिन्होंने सातवीं बार रक्तदान कर समाज को प्रेरणा दी।

ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. लवलेश गुप्ता ने भी स्वयं रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। इस आयोजन में रूपेंद्र सिंह, सिस्टर रश्मि गुप्ता, रेड क्रॉस नोडल अधिकारी सोमेश मंडल, विधिक साक्षरता शिविर के प्रतिनिधि अंजनी यादव एवं शंकर सिंह की अहम भूमिका रही।

विश्व स्वास्थ्य दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर जिले के नागरिकों की यह सहभागिता न केवल मानवता की मिसाल है, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति सामाजिक जागरूकता को भी प्रोत्साहित करती है। यह शिविर इस बात का प्रमाण बना कि जब उद्देश्य जनसेवा हो, तो समाज के सभी वर्ग—चाहे महिला हो या युवा—एकजुट होकर आगे आते हैं।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786