CG- तीसरी मंजिल से गिरकर युवक की मौत, छत की बाउंड्रीवॉल से फिसला पैर, सिर के बल सड़क पर गिरा..

भिलाई। दुकान की तीसरी मंजिल से गिरकर कर्मचारी की मौत हो गई। युवक टाउनशिप के सेक्टर-4 मार्केट स्थित अन्नपूर्णा ड्रेसेस में काम करता था। पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है। हालांकि, हादसा या हत्या यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना भट्ठी थाना इलाके की है।

अन्नपूर्णा वस्त्रालय में पाटन निवासी सागर सिन्हा (23 साल) पिछले 9 महीने से काम कर रहा था। रोज की तरह उसने लंच किया। जूठे बर्तनों को धोने के लिए दुकान की आखिरी मंजिल की छत पर चढ़ गया।

महिला ग्राहक ने देखा, लगा सेल्फी ले रहा है

बर्तन धोने के बाद सागर तीसरी मंजिल की छत पर बनी चार इंच की बाउंड्रीवाल पर चढ़ गया। इसी दौरान दुकान से कपड़ा लेकर एक महिला बाहर निकली। उसने देखा कि सागर एक पतली दीवार पर खड़ा है। वहां वह सेल्फी लेने की तरह मोबाइल पकड़ा हुआ था। महिला ने तुरंत दुकान के बाकी कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

पैर फिसलने से गिरा नीचे

इससे पहले की दुकान के कर्मचारी सागर को नीचे उतारते, उसका अचानक पैर फिसल गया, वो सीधे दुकान की दूसरी मंजिल के छज्जे से टकराते हुए सड़क पर गिर गया। सिर के बल तीन मंजिल ऊपर से गिरने से उसका सिर फटा और मौत हो गई। दुकान के बाकी कर्मचारी उसे निजी वाहन से लेकर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचा, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया।

खुदकुशी की बात भी आ रही सामने

फिलहाल, एफएसएल और भट्ठी पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि, सागर ने खुदकुशी की है। बताया जा रहा है कि, जिस बाउंड्री पर से वो गिरा, वो करीब 4 फीट ऊंची है।

ऐसे में सागर उससे झांकने पर भी नहीं नीचे गिरेगा। बाउंड्री की दीवार एक ईंट यानी करीब 4 इंच मोटी है तो इतनी ऊंचाई पर वह चार इंच पतली दीवार पर क्यों चढ़ा? कयास है कि, सेल्फी लेना उसका मकसद नहीं होगा, बल्कि वो खुदकुशी करने चढ़ा होगा।

परिजनों से की जा रही पूछताछ

पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को दे दी है। सागर के पिता को दुकान बुलाकर पूछताछ की गई। साथ ही पुलिस बाकी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस प्रत्यक्षदर्शी महिला से भी पूछताछ करेगी।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786