छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने 14 पोर्टफोलियो जज किए नामित

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने 14 जजों को पोर्टफोलियो जज के रूप में नामित किया है। इस संबंध में हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल विनोद कुजूर द्वारा अधिसूचना जारी की गई। यह आदेश 1 अप्रैल से प्रभावी होगा, जिसके तहत प्रत्येक जज को एक या अधिक जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। ये जज न्यायिक प्रशासन की निगरानी करेंगे और जिला एवं सत्र न्यायालयों का निरीक्षण करेंगे।

पोर्टफोलियो जजों की सूची और उनके जिले

  • जस्टिस संजय के. अग्रवाल – रायगढ़, धमतरी

  • जस्टिस संजय अग्रवाल – कोरबा, जांजगीर-चांपा

  • जस्टिस पार्थ प्रतीम साहू – बिलासपुर

  • जस्टिस रजनी दुबे – रायपुर, कबीरधाम

  • जस्टिस नरेन्द्र कुमार व्यास – दुर्ग, बालोद

  • जस्टिस नरेश कुमार चंद्रवंशी – बेमेतरा, महासमुंद

  • जस्टिस दीपक कुमार तिवारी – राजनांदगांव, कोरिया

  • जस्टिस सचिन सिंह राजपूत – कोंडागांव, मुंगेली

  • जस्टिस राकेश मोहन पांडे – बलौदाबाजार, बस्तर

  • जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल – बलरामपुर, रामानुजगंज

  • जस्टिस संजय कुमार जायसवाल – सरगुजा

  • जस्टिस रवीन्द्र कुमार अग्रवाल – जशपुर

  • जस्टिस अरविन्द कुमार वर्मा – सूरजपुर

  • जस्टिस बिभु दत्त गुरु – दंतेवाड़ा

  • जस्टिस अमितेन्द्र किशोर प्रसाद – कांकेर

पोर्टफोलियो जजों की भूमिकाएँ

पोर्टफोलियो जज अपने प्रभार वाले जिलों में न्यायिक प्रशासन की निगरानी, अदालतों का निरीक्षण, और न्यायिक प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाने का कार्य करेंगे। वे बार और बेंच के बीच समन्वय बनाएंगे और वकीलों की समस्याओं के समाधान में मदद करेंगे। इसके अलावा, वे कोर्ट परिसर के बुनियादी ढांचे में सुधार और नए निर्माण कार्यों की मंजूरी में भी अहम भूमिका निभाएंगे।

इस कदम से न्यायिक प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और सुचारू बनाने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786