सोने-चांदी के दाम : आसमान छूती कीमतें और उनके पीछे के कारण… जाने इन कीमतों का क्या मतलब है आम आदमी के लिए?

Gold and silver price on March 18th 2025: भारत में सोने और चांदी के दाम रोज नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. श्रृंगार धातु दिनों दिन आम लोगों की पहुंच से दूर भागती जा रही है. वर्तमान में इंटरनेशल स्तर पर चल रही ट्रेड वार की वजह से सोने और चांदी के दामों में इजाफा हो रहा है. बीते दिन सोना और चांदी अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे. सोने और चांदी के दामों में हो रही बढ़ोतरी के एक नहीं कई कारण हैं. आइए आज यानी 18 मार्च 2025 के दिन सोने और चांदी के दामों के बारे में जानने के साथ इसमें तेजी आने के कारणों के बारे में भी जानते हैं.

18 मार्च 2025 को कितने में बिक रहा है सोना । 

मंगलवार 18 मार्च 2025 की सुबह 9 बजे से पहले भारत में सोने की कीमतें अलग-अलग शहरों में अलग-अलग है. हालांकि, ओवरऑल हम भारत की बात करें तो आज 22 कैरेट, 24 कैरेट और 18 कैरेट सोने के दामों में प्रति ग्राम के हिसाब से 1 रुपये की कमी आई है. यानी सोना एक रुपये सस्ता हुआ है.

18 मार्च 2025 को 22 कैरेट एक ग्राम सोना 8,209 रुपये में बिक रहा है. वहीं, 18 कैरेट 1 ग्राम सोना आज 6,717 रुपये में बिक रहा है. वहीं, अगर बात करें 24 कैरेट सोने की तो आज यह 8,955 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से बिक रहा है.

18 मार्च 2025 को कितने में बिक रही है चांदी ।

सोना तो महंगा हो ही रहा है. लेकिन चांदी भी पीछे नहीं हैं. चांदी भी दिनों दिन आसमान छू रही है. वर्तमान में चांदी की कीमतें प्रति किलों के हिसाब से एक लाख रुपये के पार जा चुकी हैं. अगर इसी रफ्तार से चांदी बढ़ती रही तो वो चांदी भी एक दिन सोने की तरह बिकने लगेगी. मंगलवार 18 मार्च 2025 को चांदी की कीमतें प्रति किलों के हिसाब से 100 रुपये सस्ती हुई है. आज चांदी 1,02,800 रुपये प्रति किलों के हिसाब से बिक रही है.

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786