खैरागढ़, छत्तीसगढ़ – कांग्रेस पार्टी ने खैरागढ़ जिले की दो नगर पंचायतों में हुए चुनावों में शानदार जीत दर्ज की है।
गंडई नगर पंचायत में कांग्रेस प्रत्याशी श्री लाल शाह खुसरो ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की, जबकि 15 वार्डों में से 7 वार्डों में कांग्रेस के पार्षद विजयी रहे।
इसी प्रकार, छुईखदान नगर पंचायत में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती नम्रता वैष्णव सिंह ने भारी मतों से भाजपा प्रत्याशी को हराकर अध्यक्ष पद जीता। यहां 15 में से 8 वार्डों में कांग्रेस के पार्षदों ने जीत दर्ज की।
प्रदेश कांग्रेस सचिव अय्यूब खान ने कहा कि संतुलित टिकट वितरण, प्रभावी रणनीति और कुशल प्रबंधन के कारण यह जीत संभव हुई। उन्होंने क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक श्रीमती यशोदा निलंबर वर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री गजेन्द्र ठाकरे, गंडई ब्लॉक अध्यक्ष भीरगेश यादव और छुईखदान ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार पटेल सहित सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के तालमेल को इस सफलता का श्रेय दिया।
अय्यूब खान ने दोनों नगर पंचायतों के नवनिर्वाचित अध्यक्षों, पार्षदों, कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस जीत की बधाई दी।