चल पड़ी एक और छत्तीसगढ़ी फिल्म : ‘टीना-टप्पर’ की कहानी दर्शकों को कर रही प्रभावित, सिनेमाघर हाउस फुल

छत्तीसगढ़ी कॉमेडी से भरपूर संदेशप्रद पारिवारिक फिल्म टीना-टप्पर शुक्रवार 24 जनवरी को प्रदेशभर के 67 सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित की गई है। इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी सिनेमाघरों में फिल्म हाउसफुल रही।

कक्षा दसवीं के टॉपर के एक मामूली होटल में काम करने और संपन्न परिवार की टीना से उसकी प्रेम कहानी के साथ ही फिल्म में अमलेश नागेश की कॉमेडी का देशी तड़का दर्शकों को प्रभावित कर रहा है। फिल्म देखकर निकले दर्शकों ने इस फिल्म की कहानी की सराहना की। दर्शकों ने कहा कि यह फिल्म मनोरंजन से भरपूर है। वहीं इस फिल्म से सीख मिलती है कि कोई भी काम छोटा  या बड़ा नहीं होता है। फिल्म की कहानी में नायक दसवीं के टॉपर होने के बाद भी होटल में काम करता है। इस फिल्म की कहानी में कई संदेश है।

Chhattisgarhi film Tina Tapper cinema housefull

नागपुर में भी फिल्म की धूम

फिल्म टीना-टप्पर की कहानी और इसके फिल्मांकन को लेकर दर्शकों के बीच फिल्म की चर्चा होने से आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भी सैकड़ों दर्शक फिल्म टीना-टप्पर देखने पहुंच रहे हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश के कई बड़े सेंटर रायपुर, दुर्ग, भिलाई, कोरबा, जांजगीर-चांपा, कवर्धा, धमतरी, जगदलपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर जैसे क्षेत्र में भी फिल्म थियेटर में हाउसफुल चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

कैम्पा में 2.35 करोड़ का घोटाला? कोरबा के इन नालों में पानी से ज्यादा बहा भ्रष्टाचार, ज़ब चाचा कोतवाल तो डर काहे का की तर्ज में भ्रष्टाचार ! भ्रष्टाचार से DFO, SDO लाल, सुकमा की तरह 95 न सही 50 जमीन के पेपर मिलने के पक्का आसार।

Live Cricket Update

You May Like This

कैम्पा में 2.35 करोड़ का घोटाला? कोरबा के इन नालों में पानी से ज्यादा बहा भ्रष्टाचार, ज़ब चाचा कोतवाल तो डर काहे का की तर्ज में भ्रष्टाचार ! भ्रष्टाचार से DFO, SDO लाल, सुकमा की तरह 95 न सही 50 जमीन के पेपर मिलने के पक्का आसार।

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786

× How can I help you?