कश्मीर से उत्तराखंड तक बर्फ की बारिश, हाइवे जाम लेकिन नहीं रुक रहे सैलानी, ठंड रिकॉर्ड तोड़ने को बेकाबू

Snowfall: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है, जिससे इन क्षेत्रों में माइनस में तापमान पहुंच गया है. इस कड़ी सर्दी का असर मैदानी इलाकों में भी महसूस हो रहा है. दिल्ली, पटना, जयपुर और लखनऊ जैसे शहरों में भी ठंड बढ़ गई है. क्रिसमस और नए साल से पहले सर्दी रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण कई सड़कें बंद हो गई हैं, जिनमें 223 स्टेट हाइवे और 177 सड़कें शामिल हैं. इसके अलावा, बिजली और पानी की सप्लाई भी प्रभावित हो रही है. कांगड़ा में सैलानियों की भारी भीड़ के कारण धर्मशाला रोड पर ट्रैफिक जाम हो गया है.

मनाली में 72 घंटों तक होगी बर्फबारी

मनाली और शिमला जैसे हिल स्टेशनों में भी सीजन की बर्फबारी ने पर्यटन को प्रभावित किया है. मनाली में बर्फ की सफेद चादर फैल चुकी है और मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 72 घंटों तक बर्फबारी जारी रहने की संभावना है. उत्तराखंड में भी चारों धाम जैसे बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में बर्फबारी हो रही है.

टिहरी में सीजन की पहली बर्फबारी

केदारनाथ धाम में एक फीट से अधिक बर्फ गिर चुकी है और गंगोत्री नेशनल हाइवे बंद है. स्थानीय प्रशासन बर्फ हटाने में जुटा है, ताकि सैलानियों को कोई परेशानी न हो. उत्तरकाशी में पारा माइनस तक गिर चुका है और टिहरी में भी सीजन की पहली बर्फबारी ने तापमान को और गिरा दिया है.

अगले दो दिनो में बारिश और ओलावृष्टि

मैदानी क्षेत्रों में भी सर्दी बढ़ गई है. दिल्ली, यूपी, हरियाणा और राजस्थान में लोगों को हड्डियां कंपाने वाली ठंड का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी और शीतलहर से उत्तर भारत में स्थितियां और खराब हो सकती हैं. 27 और 28 दिसंबर को बारिश और ओलावृष्टि के साथ कड़ाके की ठंड की संभावना जताई जा रही है. इस समय पूरे उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप साफ देखा जा रहा है.

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786