दिल्ली एयरपोर्ट की एडवाइजरी, कोहरे के चलते फ्लाइट हो सकती हैं कैंसिल

IGI Airport Advisory: दिल्ली एयरपोर्ट ने बुधवार को एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें यात्रियों को फ्लाइट में देरी या कैंसिल होने की जानकारी दी गई है. कम विजिबिलिटी के चलते CAT III तकनीक से लैस न होने वाली फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी एयरलाइंस से कॉन्टैक्ट कर अपडेटेड फ्लाइट जानकारी ले सकते हैं.

आज सुबह दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्का कोहरा छाया रहा, और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ घंटों में घने कोहरे की संभावना जताई है, जिससे विजिबिलिटी और प्रभावित हो सकती है. दिल्ली एयरपोर्ट पर CAT III इनेबल्ड रनवे मौजूद हैं, जो कम विजिबिलिटी में भी सुरक्षित लैंडिंग की सुविधा देता है. हालांकि, जो फ्लाइट्स CAT III तकनीक से लैस नहीं हैं, उन्हें देरी या कैंसिलेशन का सामना करना पड़ सकता है.

मौसम ने अचानक ली करवट:

क्रिसमस ईव पर दिल्ली में अचानक मौसम ने करवट ली और हल्की बारिश हुई. मंगलवार को हुई इस बारिश ने ठंडक बढ़ा दी और त्योहार का आनंद और बढ़ गया. बारिश से दिल्ली की प्रदूषण की समस्या में भी थोड़ी राहत मिली, जिससे हवा में धूल और प्रदूषक कण कम हो गए. हालांकि, मंगलवार रात को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 356 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब कैटेगरी में आता है.

CAT III (कैटेगरी III) एक प्रिसिजन अप्रोच सिस्टम है, जो घने कोहरे या कम विजिबिलिटी के दौरान सुरक्षित लैंडिंग में मदद करता है. इससे वे फ्लाइट्स जिनमें यह तकनीक है, वे खराब मौसम में भी सुरक्षित उतर सकती हैं. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपने फ्लाइट शेड्यूल की जानकारी लेते रहें और अपने घूमने का प्लान इसी के अनुसार बनाएं.

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786