बड़ा हादसा : ट्रक ने लो फ्लोर बस को मारी टक्कर, 10 यात्री घायल

Ajmer Highway Accident: राजधानी में अजमेर हाईवे पर लगातार हादसे हो रहे हैं. शुक्रवार को एक गैस टैंकर का एक्सीडेंट हुआ था और अब सोमवार को लो फ्लोर बस का एक्सीडेंट हो गया. यह हादसा चांदपोल से बगरू जा रही लो फ्लोर बस के साथ हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. हादसा अजमेर रोड पर हाईवे किंग होटल, बगरू के पास हुआ. इस हादसे में बस में बैठे करीब 10 यात्रियों को चोटें आईं, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

बगरू थाना अधिकारी मोतीलाल शर्मा ने बताया कि सोमवार शाम करीब 7:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि अजमेर रोड पर एक बस का एक्सीडेंट हो गया है. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. हादसे में घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. राहत की बात यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.

कहां से कहां तक चलती है बस:

उन्होंने आगे बताया कि जेसीटीएसएल (जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड) की यह लो फ्लोर बस रोजाना चांदपोल से बगरू के बीच चलती है. सोमवार देर शाम यह बस चांदपोल से बगरू की ओर जा रही थी, तभी हाईवे किंग होटल के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इस टक्कर से बस और ट्रक दोनों क्षतिग्रस्त हो गए. बस में सवार यात्रियों और बस परिचालक को हल्की चोटें आईं. ट्रक और बस के कांच टूट गए, लेकिन बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

हादसे के तुरंत बाद अजमेर रोड पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. दुर्घटना के कारण हाईवे पर ट्रैफिक जाम लग गया. पुलिस ने तुरंत क्रेन बुलाकर दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रक को हटवाया और यातायात दोबारा से चालू करवाया. यह हादसा एक बार फिर से तेज रफ्तार व्हीकल के चलते हो रही दुर्घटनाओं की ओर इशारा करता है. पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि हाईवे पर स्पीड लिमिट का पालन करें जिससे ऐसे हादसे रोके जा सकें.

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786