तमिलनाडु में धुंआधार बारिश का अलर्ट, चेन्नई समेत 12 जिलों के स्कूल बंद

Tamil Nadu Rains: तमिलनाडु में 12 दिसंबर 2024, गुरुवार को भारी बारिश के कारण कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. इनमें चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपत्तू जैसे जिले शामिल हैं. मौसम विभाग के भारी बारिश का पूर्वानुमान के चलते इन जिलों में स्कूलों को बंद रखने का लिया गया है. कई इलाकों में बारिश शुरू हो चुकी है.

तिरुनेलवेली जिले के कलेक्टर के.पी. कार्तिकेयन ने बताया कि जिले में कक्षा पहली से पांचवीं तक के स्कूलों को छुट्टी दी गई है, क्योंकि भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. चेन्नई जिले के कलेक्टर ने भी भारी बारिश की चेतावनी के कारण स्कूलों की छुट्टी घोषित की है. रमनाथपुरम जिले के कलेक्टर सिमरजीत सिंह काल्होन ने भी स्कूलों को छुट्टी देने का आदेश दिया है. इसके अलावा, तंजावुर, मायलादुथुराई, पुडुकोट्टाई, अरीयालुर और सलेम जिलों में भी केवल स्कूलों के लिए छुट्टी घोषित की गई है.

स्कूलों और कॉलेजों को किया बंद:

तिरुवन्नामलई जिले में गुरुवार को स्कूलों और कॉलेजों दोनों को बंद रखा जाएगा. वहीं, करूर, वेल्लोर, रानीपेट, तिरुपतूर, तिरुवन्नामलई जिलों में केवल स्कूलों की छुट्टी की गई है. वेल्लोर के थिरुवल्लुवर विश्वविद्यालय ने नवंबर और दिसंबर महीने के मंथली एग्जाम भी बारिश के चलते अभी पोस्टपॉन्ड कर दिए गए हैं. थूथुकुडी जिले के कलेक्टर के. एलांबाभवथ ने भी जिले में बारिश के कारण स्कूलों की छुट्टी घोषित की है. कुछ जगहों पर गुरुवार सुबह 5:30 बजे तक हुई भारी बारिश के आंकड़े:

  • कराईकल: 8 सेंटीमीटर
  • अदिरामपट्टिनम (तंजावुर जिले), व्रद्धाचलम (कुडालोर जिले): 7 सेंटीमीटर
  • नागपट्टिनम, तिरुवरुर, कुडालोर, पूनमल्ली (चेन्नई), रेड हिल्स (चेन्नई): 6 सेंटीमीटर
  • नुंगम्बक्कम (चेन्नई): 5 सेंटीमीटर

इस भारी बारिश को देखते हुए, राज्य सरकार ने स्कूलों के लिए यह कदम उठाया है जिससे स्टूडेंट्स की सेफ्टी को सुनिश्चित किया जा सके.

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786