रायपुर पुलिस ने 2 दर्जन से ज्यादा चोरी करने वाले गैतीगैंग के आरोपियों से अब तक 45 लाख का सोना और 5 लाख से अधिक कीमत की चांदी बरामद की

० इससे पहले 316 ग्राम सोना, 2 किलो 900 ग्राम चांदी को किया गया था बरामद

रायपुर। रायपुर पुलिस ने राजधानी की आवासीय कॉलोनियों के सुनसान मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंती गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 3 शातिर चोरों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह थाना मुजगहन, विधानसभा, तिल्दा नेवरा एवं मंदिर हसौद के सुनसान मकानों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। इस दौरान सेंध लगाने के लिए ये चोर गैंती और पेचकस का इस्तेमाल करते थे। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पूर्व में 316 ग्राम सोना, 2 किलो 900 ग्राम चांदी के जेवरात, नगदी, दोपहिया वाहन और अन्य चोरी के सामान बरामद किया था, वहीं अब 243 ग्राम सोना और 2 किलो 523 ग्राम चांदी बरामद किया गया है।

बता दें कि राजधानी रायपुर के ग्रामीण क्षेत्र से प्राप्त हो रही आवासीय कॉलोनियों के सुने मकानों में चोरी की घटनाओं की शिकायतों को पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. संतोष सिंह द्वारा गम्भीरता से लेते हुए चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया था। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की 30 सदस्यीय टीम का विशेष टीम का गठन किया गया।

CCTV कैमरों कैद हुआ गैंती गैंग
मामले में पुलिस में मुखबिर लगाए साथ ही रात्रि में गश्त करने के साथ-साथ सभी घटनास्थलों के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज से एक गिरोह ने हाथ में गैंती लेकर आवासीय कॉलोनियों में सुने मकानों में रात्रि में अकस्मात चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था। जिस पर पुलिस टीम ने गिरोह को फोकस कर लगातार पतासाजी किए। इस दौरान पुलिस टीम को प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण से महत्पूर्ण जानकारी मिली।

पुलिस ने जानकारी के आधार पर प्रकरण में संलिप्त सृजन शर्मा, फीक मोहम्मद और उमेश उपाध्याय की पतासाजी करते हुए उनके छिपने के अलग-अलग ठिकानों में एक साथ दबिश देकर पकड़ा। घटना के संबंध में आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर पाया गया कि आरोपी सृजन शर्मा, जो शातिर नकबजन है जिसके खिलाफ जिला बिलासपुर में जेल जा चुका है। इसकी मुलाकात उमेश उपाध्याय और सफीक मोहम्मद से हुई जिनके साथ मिलकर उसने थाना मुजगहन, विधानसभा, तिल्दा नेवरा और मंदिर हसौद के विभिन्न आवासीय कॉलोनियों के सूने मकानों में मिलकर 25 से अधिक चोरी की घटनाओं अंजाम दिया था।

पुलिस ने सहयोगियों को भी किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों से चोरी के सोने चांदी के जेवरातों के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि चोरी के सोने चांदी के जेवरातों को अपने परिचित ज्वेलर्स दुकान के कारिगरों और वर्कर हर्ष कुमार बंजारे उर्फ गोविन्दा, मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी, मेवालाल कश्यप, हेमंत कश्यप, कमलजीत कश्यप उर्फ जीतू और जय कुमार सोनी के पास सोने और चांदी के जेवरातों को देना बताया गया, जिनके द्वारा आरोपियों से प्राप्त चोरी के सोने चांदी के जेवरातों को गलाकर ज्वेलर्स दुकान के मालिक बिलासपुर निवासी राजेश कुमार सोनी एवं उरला निवासी भूषण कुमार देवांगन को बिक्री करना बताया गया।

आरोपियों द्वारा सोने चंदी के जेवरातों को फायनेंस कम्पनियों में गिरवी भी रख कर नगदी रकम प्राप्त की गई है जिसमें संबंधित कम्पनियों को नोटिस देकर विधिवत कार्रवाई की जा रही है। आरोपियान जिन-जिन मकानों में किराये से निवासरत् रहे है, उनके मकान मालिकों को इस संबंध में पुलिस को सूचना नहीं दिये जाने पर नोटिस जारी किया गया है।

सभी गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर उनके कब्जे से 316 ग्राम सोना, 02 किलो 900 ग्राम चांदी घटना प्रयुक्त 05 नग मोबाईल फोन, 02 नग दोपहिया वाहन और घटना में प्रयुक्त गैंती, पेचकस एवं अन्य आलाजरब जुमला कीमती लगभग 35 लाख रुपये जब्त किया गया है। आरोपी सृजन शर्मा उर्फ स्वराज आपराधिक प्रवृत्ति का जिसके खिलाफ जिला बिलासपुर के अलग-अलग थानों में कुल 21 अपराध पंजीबद्ध जिसमें आरोपी जेल की सजा काट चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786

× How can I help you?