CG – अचानक कुएं से निकलने लगा पेट्रोल, लोगों ने जमकर लूटा, आनन-फानन में प्रशासन ने सील किया इलाका……

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दंतेवाड़ा के गीदम नगर पंचायत क्षेत्र के 12 नंबर वार्ड में एक घर के कुएं से पानी की जगह अचानक पेट्रोल निकलने लगा। जब घर के लोगों ने कुएं से पानी निकालने के लिए उसमे बाल्टी डाली तो पानी की जगह पेट्रोल देख वह हैरान रह गए, कुछ ही देर में यह खबर पूरे इलाके में फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। इस दौरान कई लोग कुएं से बाल्टी में पेट्रोल भर-भरकर निकालने लगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने पेट्रोल पंप को बंद करवा दिया है, ताकि किसी प्रकार के और रिसाव या हादसे से बचा जा सके। पुलिस और प्रशासन की टीम अब इस मामले की जांच कर रही है कि पेट्रोल पंप की टंकी से पेट्रोल कैसे रिसा और इसके लिए जिम्मेदार कौन है।

इस घटना से इलाके में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है। कुएं में पेट्रोल का पाया जाना स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ा खतरा बन सकता था। लोग यह सोचकर परेशान हैं कि अगर पेट्रोल की मात्रा अधिक होती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। पेट्रोल पंप के मालिक ने पेट्रोल रिसाव की सूचना कंपनी को दी है। जानकारी के मुताबिक, आज कंपनी के टेक्नीशियन मौके पर पहुंचेंगे और जमीन के अंदर दबी टंकी से पेट्रोल को निकालकर उसे ठीक करेंगे।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786