भिलाई प्रोफेसर पर जानलेवा हमले का मामला: HC में पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे की ओर से कपिल सिब्बल ने की बहस, CJ ने माना – मामले में ‘निजता के अधिकार’ का हुआ हनन

बिलासपुर। भिलाई प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की ओर से आज(मंगलवार) वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने बहस की गई। कपिल सिब्बल ने ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई में हिस्सा लिया। उन्होंने चैतन्य के गूगल आईडी और पासवर्ड को लेकर बहस किया। इस दौरान मुख्य न्यायाधीश ने माना कि यह मामला ‘निजता के अधिकार’ के हनन का है। बता दें कि, इस मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे से चैतन्य और उनकी बहन से भी की पूछताछ की गई थी।

प्रोफेसर पर हुए इस प्राणघातक हमले के मामले में फिलहाल 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है। मामले में पुलिस ने पहले ही सीडीआर डिटेल तलब किया गया है।आगामी सुनवाई 2 सप्ताह बाद निर्धारित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786