छत्तीसगढ़ में चल रहा था SBI का फर्जी ब्रांच,लोगों को नौकरी पर रखा, सैकड़ों से की ठगी

सक्ती। छत्तीसगढ़ में लोगों के साथ ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। प्रदेश के सक्ती जिले में में धोखाधड़ी के बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल यहां फर्जी बैंक शाखा चल रहा था. इस मामले की शिकायत पर पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

यह मामला सक्ती जिले के मालखरौदा थाना के ग्राम छापोरा का है, जहां (SBI) स्टेट बैंक का फर्जी शाखा खुला है. इसकी जानकारी स्टेट बैंक के अधिकारियों को नहीं है. स्टेट बैंक के अधिकारियों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी सूचना मालखरौदा पुलिस को दी. मौके पर पुलिस एवं प्रशासन की टीम पहुंची और जांच की, जिसमें यह शाखा फर्जी निकली.

फरार था कथित बैंक मैनेजर
एसबीआई के अधिकारियों की शिकायत थी कि स्टेट बैंक का बड़ा बैनर लगाकर बैंक का सेटअप लगाया गया है. जब जांच टीम मौके पर पहुंची तो कथित बैंक मैनेजर फरार था. शाखा में 6 कर्मचारी उपस्थित थे, जिन्होंने बताया कि पत्र एवं इंटरव्यू के माध्यम से उनको एप्वॉइंट किया गया था. इस शाखा में एम्पलाई को ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था. उनको बाद में अन्य स्थान में पोस्टिंग करने की बात कही गई थी. इस मामले में सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया, स्टेट बैंक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाए जाएंगे, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786