CM साय ने की बड़ी घोषणा : हर जिले में खुलेगा दाल-भात सेंटर, 5 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन

रायपुर। मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई। सभी जिलों में अन्नपूर्णा दाल-भात केन्द्र खोले जाएंगे, जहां मजदूरों को मात्र पांच रुपए में गुणवत्तापूर्ण भरपेट भोजन मिलेगा। साथ ही अटल उत्कृष्टता योजना के तहत मजदूरों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।

बता दें कि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्रम विभाग की वेबसाइट श्रमेव जयते का बटन दबाकर शुभारंभ कर राज्य स्तरीय श्रम सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस वेबसाइट के डिजाइन को बेहतर बनाया गया है, साथ ही डैशबोर्ड भी बनाया गया है। यह द्विभाषी होगी, जिसमें हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में सामग्री उपलब्ध होगी। साथ ही, यह नई वेबसाइट मोबाइल-फ्रेंडली होगी।

हेल्पलाइन नंबर को उपस्थित श्रमिकों के साथ किया साझा

वेबसाइट पर ई-टिकटिंग प्रणाली ने सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करके श्रमिकों के लिए शिकायत निवारण प्रक्रिया को सरल बनाया है। प्रस्तुत शिकायतों का सात दिनों के भीतर समाधान किया जाएगा। यदि ऐसा नहीं होता है, तो मामले को उच्च अधिकारियों को ऑनलाइन भेजा जाएगा। इसके अतिरिक्त, हेल्पलाइन नंबर 07713505050 को सम्मेलन में उपस्थित श्रमिकों के साथ साझा किया गया।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786