एक टक्कर और सड़क पर बिछ गई लाशें, लोडर और बस की टक्कर में 15 की मौत, 18 घायल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई दर्दनाक सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है। वही 18 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस और एक लोडर की आपस में टक्कर हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा हाथरस जिले के आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाई-वे पर हुआ है। यहां बस और लोडिंग वाहन की भीषण टक्कर हो गई। लोडिंग वाहन में करीब 25-30 लोग सवार थे। ये सभी मुकंद खेड़ा से भोज खाकर वापस लौट रहे थे। वहीं बस में भी यात्री बैठे थे। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई।

अधिकारियों के मुताबिक हादसे में 15 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 18 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 8 लोगों की हालत ज्यादा गंभीर बनी हुई है। मृतकों में महिला और बच्चे भी शामिल है।

हादसे में इनकी गई जान 

हादसे में मृतकों की पहचान इरशाद (25), मुन्ने खान (55), मुस्कान (16), टल्ली (28), तबस्सुम (28), नजमा (25), भोला (25), खुशबू (25), जमील (50), छोटे (25), अयान (दो), सुफियान (एक), अल्फाज (छह), शोएब (पांच) और इशरत (50) के रूप में हुई है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। साथ ही केंद्र सरकार ने जान गंवाने वाले परिवारों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी घटना पर शोक जताया है।उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में सड़क दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786