रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक लॉ स्टूडेंट के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। ये आरोप और किसी पर नहीं बल्कि एक पुलिस जवान है। अपने साथ हुए इस दुराचार की शिकायत पीड़िता ने पुलिस थाने में की है। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी जवान चंद्रमणि के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। यह घटना माना थाना क्षेत्र की है और इसमें शामिल आरोपी पुलिस अकादमी में तैनात है।