जाने खूबी : बेहद कम कीमत में लॉन्च हुए Vivo के बेहतरीन स्मार्टफोन

Vivo Y28 Series: वीवो कम्पनी ने भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की एक और सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया हैं। इस सीरीज में Vivo Y28s और Vivo Y28e स्मार्टफोन शामिल हैं।

Vivo Y28 Series के फीचर्स की बात करें, तो दोनों ही फोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6100+ 5G प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई28एस फोन में 50MP का Sony IMX 852 कैमरा दिया गया है। वहीं, वीवो वाई28ई फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। आइए विस्तार से जानते हैं इन स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…

Vivo V28s Specifications

फीचर्स की बात करें, तो Vivo V28s फोन में 6.56 इंच का HD+LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 6100+ 5G प्रोसेसर से लैस है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP Sony IMX 852 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। फोन Android 14 बेस्ड FunTouch OS 14 पर काम करता है। इसकी बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 15W फ्लैश चार्ज सपोर्ट मिलता है।

Vivo V28e Specifications

फीचर्स की बात करें, तो Vivo V28e फोन में 6.56 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है। इसके अलावा, यह फोन भी MediaTek Dimensity 6100+ 5G प्रोसेसर से लैस है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। हालांकि, इस फोन का प्राइमरी कैमरा 13MP का है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 15W फ्लैश चार्ज सपोर्ट मिलता है।

Vivo Y28 Series Price in India

कंपनी ने Vivo Y28s फोन को तीन वेरिएंट्स में पेश किया है। 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। दूसरा 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 15,499 रुपये में पेश किया गया है। वहीं, तीसरा 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। इस फोन में दो Vintage Red और Twinkling Purple कलर ऑप्शन मिलते हैं।

वहीं, दूसरी ओर Vivo Y28e फोन में दो वेरिएंट्स मिलते हैं। इसका एक वेरिएंट 4GB+64GB का है, जिसकी कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में पेश किया गया है। यह फोन Vintage Red और Breeze Green दो कलर ऑप्शन में आता है। दोनों ही फोन की सेल Flipkart पर शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786

× How can I help you?