साधू के वेश में घूम रहे बांग्लादेशी हारुन और शाहरुख, महंगी शराब पीते वीडियो वायरल

नई दिल्ली। उत्तराखंड के हरिद्वार  से दो साधुओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों महंगी शराब पीते दिख रहे हैं। स्थानियों की माने तो यह साधु के वेश में बांग्लादेशी हैं। जिनकी पहचान हारुन और शाहरुख के रुप में हुई है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यह दोनों जमीन में बैठकर महंगी शराब पीते दिख रहे हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वी द पीपुल नाम के एक्स हैंडल से वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें दावा किया गया है कि, साधु के भेस में महंगी शराब पीते पकडे गये दो बांग्लादेशी, नाम हारुन और शाहरुख है।

वीडियो वायरल होने के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया है लोग इसे सनातन श्रद्धा का अपमान बता रहे हैं। साथ ही लोगों से यह गुजारिश भी कर रहे हैं कि ऐसे बाबाओ से बचें और जो भी संदिग्ध लगे उसकी जानकारी पुलिस को दें।

https://x.com/ajaychauhan41/status/1828724866041643446

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786