MP news : 20 मिनट में 20 लाख के जेवर ले उड़े बदमाश, दुकान के बाहर खड़ी बाइक भी की चोरी

खंडवा। चोरों ने खंडवा के बोरगांव बुजुर्ग में दो ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाया और लाखों के जेवरात पार कर दिए। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।

बता दें कि, गांधी चौक पर आमने-सामने स्थित दो ज्वेलरी स्टोर्स प्रकाश सोनी के जयदीप ज्वेलर्स और सीताबचंद सोनी के चंचल ज्वेलर्स पर करीब 20 मिनट तक चोरों ने अपनी बेशर्मी भरी वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद वे मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीमें अपराधियों की तलाश में जुटी हुई हैं।

20 लाख रुपए तक के जेवर साफ़

पंधाना थाना क्षेत्र के बोरगांव इलाके में बीते शनिवार रात करीब 3 बजे करीब आठ से दस नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलरी की दुकान का शटर उठाकर और चैनल काटकर अंदर घुसकर करीब 20 लाख रुपए का माल पार कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में कम से कम छह चोर शटर उठाकर दुकान में घुसते नजर आ रहे हैं।

गहनों को प्लास्टिक के कंटेनरों में खाली कर दुकान के बाहर फेंका

इसके बाद, चोरों ने दुकान में रखे बक्सों से चांदी के गहने और लोहे की अलमारी में रखे सोने के गहने बटोरे और फिर भाग निकले। उन्होंने गहनों को प्लास्टिक के कंटेनरों में खाली किया और दुकान के बाहर फेंक दिया।

बोरगांव बुज़ुर्ग में अब तक की सबसे बड़ी चोरी

सीसीटीवी में कैद चोर तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए थे। उन्होंने बारिश का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया। यह घटना बोरगांव बुज़ुर्ग में अब तक की सबसे बड़ी चोरी है। आभूषण व्यापारी कीमती सामान गिरवी रखने में माहिर है और उसकी दुकान में लाखों के आभूषण थे, जिन्हें चोर चुराने में कामयाब हो गए।

पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर तुरंत पहुंची

प्रकाश ज्वेलर्स और सिताबचंद सोनी स्टोर में चोरी की सूचना मिलने पर खंडवा से पुलिस की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज और खोजी कुत्ते की मदद से अपराधियों की तलाश कर रही है। अपराधियों की तलाश में आसपास के खेतों और अन्य संभावित स्थानों पर तलाशी के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं।

युवक की मोटरसाइकिल भी ले गए बदमाश चोर

बताया गया है कि चोर दुकान के बाहर खड़ी एक युवक की मोटरसाइकिल भी ले गए। बाद में भागते समय उसे हाईवे पर छोड़ गए। चोरी गए सामान के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। फोरेंसिक जांच के कारण फिलहाल दुकान में किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786