Transfer Breaking: 4 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, नए अफसरों को भी मिली पोस्टिंग

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के चार अधिकारियों का तबादला किया है। 2012 बैच के आईएएस अधिकारी अभिजीत सिंह को चिकित्सा शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। फिलहाल, उनके पास गृह और जेल विभाग का प्रभार है। वहीं 2015 बैच के प्रभात मलिक को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वे वर्तमान में छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी (CHiPS) के सीईओ हैं और सुशासन एवं अभिसरण विभाग का भी कार्यभार संभाल रहे हैं।

इसके अलावा, नए आईएएस अधिकारियों को भी पदस्थापना मिली है। 2022 बैच की अधिकारी नम्रता चौबे, जो वर्तमान में बलौदाबाजार में सहायक कलेक्टर हैं, उन्हें महासमुंद जिले के सरायपाली का एसडीएम नियुक्त किया गया है। वहीं, कांकेर के सहायक कलेक्टर प्रखर चंद्राकर को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ में एसडीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

देखें आदेश-

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786