राज्य कैम्पा मद के 1 करोड़ की लागत से सुकमा वनमंडल के पुमाकोलेंग/चिंतलनार के जंगलों में बना नाला

रायपुर/सुकमा

RTI एवं सामाजिक कार्यकर्ता करीम खान ने 4thpiller से सांझा किया है कि हमारे छत्तीसगढ़ के सुकमा वन मंडल में वर्ष 2021-22 में स्वीकृत विकास कार्यो की जानकारी  हमारे छत्तीसगढ़ के वासियो के लिए यह RTI (सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी) से प्राप्त जानकारी खासकर RTI सामाजिक कार्यकर्ता तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों व्यक्ति/संस्था के लिए बहुत जरूरी जानकारी होगी, चूंकि छत्तीसगढ़ में वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा अधिकांश स्थानों में जानकारी नही देने के उद्देश्यों से RTI में जानकारी को छुपाया जाता है, कार्यो का सोसल ऑडिट भी नही कराना, नियम होने के बावजूद विभाग के ऑनलाइन में जानकारी उपलब्ध नही कराना कई आशंकाओं को जन्म देता है जिसमें भ्रष्टाचार मुख्य कारण हैं, RTI में जानकारी छुपाने की कवायद रेंजर SDO – DFO – CCF – PCCF स्तर पर सभी करतें हैं पर इसमें कुछ अधिकारी जो खासकर महिलाएं हैं वे ही ईमानदारी से काम करते दिखतीं हैं जिसमें श्रीमती संजीता गुप्ता तथा श्रीमती शालिनी रैना मैडम हैं इसी तरह श्री RC दुग्गा साहब के अपील प्रकरणों का आदेशो का अवलोकन किया जा सकता है, जिसमें इनके द्वारा चाही गई जानकारी दिलाए जाने के आदेश दिए जातें हैं, बाकी अधिकारी तो अपने वनमंडलाधिकारी/DFO के बहाने को सहीं सिद्ध कर प्रकरण को सूचना आयोग तक लटकाने के प्रतिबद्ध नज़र आते दिखेंगे। वही सूचना आयोग भी एक ही प्रकृति के प्रकरणों में दो अलग अलग आदेश देतें हैं, एक मे बिल व्हाउचर देने के आदेश करतें हैं दूसरे आदेश में उसे तृतीय पक्ष मान जानकारी देने से मना कर देतें हैं, इससे वर्तमान में आयोग की निष्पक्षता भी पूर्णतः100% बनती नही है यही कारण है कि आयोग के आयुक्तों के ऊपर भी पक्षपात कार्यवाही किए जाने या मैनेज हो जाने के आरोप लगते आ रहें हैं। 

करीम खान-दुर्ग, RTI एवं सामाजिक कार्यकर्ता – मोबाईल 7580999099

आप यदि इस वनमंडल के वन क्षेत्र के नागरिक, निवासी, पत्रकार बंधु, RTI एक्टिविस्ट, जनप्रतिनिधि हैं तो ये आपके लिए ये जानने में मदद करेगा कि छत्तीसगढ़ शासन वन विभाग ने आपके किस वन क्षेत्र में कब क्या क्या काम करने का प्रोग्राम बनाया और कब कहाँ कितना काम हुवा वह काम कितने लागत का था यह सब जानकारी आपको मिल जाएगा, अत्यधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क किया जा सकता है, हम यह जानकारी आपके सामने यही उद्देश्य से ला रहें हैं कि इन जानकारी/कागजात में हो रहे या बताए जा रहे कार्यो की पड़ताल आप अपने स्तर पर करें, अगर कार्य मे कोई भ्रष्टाचार दिखे तो अपने क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक या जिला कलेक्टर या एंटीकरप्शन ब्यूरो, EOW रायपुर, वन – पर्यावरण एवं जलवायु विभाग नई दिल्ली, CEO राष्ट्रीय कैम्पा नई दिल्ली को सूचित करें। इसके अतिरिक्त यदि आपके क्षेत्र में कोई अन्य भ्रष्टाचार हो रहा हो तो आप हम से सम्पर्क कर सकतें हैं जिससे हम उसे भी आम जनों सहिंत शासन -प्रशासन के संज्ञान में ला सकें।।। वर्तमान में हम सुकमा वन मंडल के अंतर्गत जामजोड़ी नाला जो वन परिक्षेत्र तोंगपाल, ब्लॉक छिंदगढ़, ग्राम-पंचायत पूमाकोलेंग/चिंतलनार में कैम्पा मद से लगभग लाख की लागत से कक्ष क्रमांक RF 14,15,16,17,18 में (ब्रसवुड चेकडेम, लूज बोल्डर चेकडेम, गेबियन स्ट्रक्चर, Staggered Contour Trench, Contour Trench Bund, Coninuous Contour Trench, Pond तालाब, चेकडेम, स्टॉपडेम) नाला कम्प्लीट होने संबंधी पत्र शासन को प्रेषित किया गया है। उपरोक्त कार्य पूर्ण हुवा है या अधूरा है या गुणवत्तापूर्ण बनाया गया है या नही, या निर्धारित कार्य हुवा है कि नही ? इत्यादि का पड़ताल आप अपने स्तर कर लें । काम मे किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर उसकी गूगल मैप कैमरा से फोटो निकाल कर ऊपर बताए संस्थान या विभागों को जांच हेतु भेजें या हमें नीचे लिखे पते/व्हाट्सएप में भेजें। संपादक, 4thpiller , खबर 30 दिन, BBC LIVE, सड़क नंबर 01, कसारीडीह दुर्ग जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़, मोबाईल / व्हाट्सएप – 7580999099,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786

× How can I help you?