Shri Jagannath Mandir: 46 वर्षों बाद आज इस मुहूर्त में खुलेगा श्री जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार, बुलाए जाएंगे सांप पकड़ने वाले व्यक्ति

पुरी। ओड़िशा के पुरी में स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार आज खोल दिया जाएगा। आखिरी बार ये भंडार 46 वर्षों पहले यानि कि 1978 में खोला गया है। भण्डार को खोलने के लिए खास तौर पर एक कमेटी बैठाई गई। जिसमें ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन बताते हैं कि रविवार से भंडार को खोलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

रिजर्व बैंक वाले भी रहेंगे मौजूद
पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए भंडार खोलते समय रिज़र्व बैंक वाले भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि जब पिछली बार इस भंडार को खोला गया था तो धन व आभूषणों की गणना में कम से कम 72 दिन का समय लगा था। बदलते तकनीक और सुविधाओं को देखते हुए इस बार कम समय में काम पूरा होने की संभावना बताई जा रही है। इसके साथ-साथ भक्तों को भगवान के दर्शन करने के लिए किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़गा।

स्नेक हेल्पलाइन और मेडिकल टीम होगी तैनात
ऐसा मानना है कि रत्न भंडार से सांपो की आवाज सुनाई पड़ती है। मान्यताओं के अनुसार ये सांप भगवान के रत्न भंडार की रक्षा करते हैं। बाद में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए कमेटी ने पहले से ही सांप पकड़ने वाले व्यक्तियों को बुला लिया है। इसके अलावा यदि किसी को चोट अथवा कोई दिक्कत आ जाती है तो मेडिकल टीम की सुविधा भी यहां पहले से ही है।

जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार
रिपोर्ट्स के अनुसार 1905, 1926 और 1978 में पिछली बार जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार खोला गया था। इस दौरान जितना भी सामान निकला था, उसकी लिस्ट बना ली गई थी। 1985 जब ये भंडार खोला गया था उसकी जानकारी बहुत कम है लेकिन 1978 में जब इसे खोला गया तो सूची के अनुसार उसमें करीब 128 किलो सोना और 222 किलो चांदी होने की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा और भी बहुत सामान था लेकिन उनका आकलन करना थोड़ा मुश्किल है। आखिरी बार 1978 में जब इसे खोला गया तो इसमें से कितना सोना-चांदी निकला इसके बारे में अनुमान नहीं लगाया जा सकता है।

रत्न भंडार हैं तीन कक्ष
रत्न भंडार में तीन कक्ष हैं। बाहरी कक्ष में 95 किलो 320 ग्राम सोना और 19 किलो 480 ग्राम चांदी है और इनका इस्तेमाल विशेष तौर पर त्योहारों पर किया जाता है। अंदर वाले कक्ष में 50 किलो 600 ग्राम सोना और 134 किलो 50 ग्राम चांदी है। आज तक इनका इस्तेमाल नहीं किया है। रोजाना होने वाले कार्यों के लिए मुख्य तौर पर वर्तमान कक्ष में 3 किलो 480 ग्राम सोना और 30 किलो 350 ग्राम मौजूद चांदी का यूज़ किया जाता है।

आज इस मुहूर्त में खोला जाएगा भंडार
जगन्नाथ पुरी के रत्न भंडार को खोलने के लिए आज 14 जुलाई रविवार को दोपहर 1 से 1:30 बजे के बीच रत्न भंडार खोला जाएगा। यदि चाबी से इस भंडार का ताला नहीं खुला तो ताले तो तोड़कर इसे खोला जाएगा। इसके लिए एक प्रॉपर टीम बनाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786