Daily Horoscope : व्यापार की बनेंगी नई योजनाएं और दूर होंगी समस्याएं, पढ़िए आज का राशिफल

Daily Horoscope: शुक्रवार का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है. इसके बारे में आप अपने राशिफल से जान सकते हैं. ग्रहों और नक्षत्रों की चाल के माध्यम से आप राशिफल का आकलन कर सकते हैं. राशिफल के माध्यम से आप भविष्य में घटने वाली घटनाओं का अनुमान लगा सकते हैं.

आज मेष राशि में मंगल ग्रह रहने वाले हैं, जो वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे और यहां पहले से ही मौजूद गुरु से मिलेंगे. मिथुन में सूर्य और कर्क में बुध और शुक्र ग्रह रहेंगे. कुंभ राशि में शनि और राहु मीन में व केतु कन्या राशि में विराजमान रहने वाले हैं. चंद्रमा आज कन्या राशि में मौजूद रहेंगे. आइए जानते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है.

मेष राशि

आज के दिन आपको अपने घर के बड़ों का कहना मानना चाहिए.शाम के समय कुछ मेहमान और पारिवारिक मित्र आपके घर आ सकते हैं.

वृषभ राशि

किसी अधिकारी से वाद-विवाद होने पर कानूनी पक्ष नया मोड़ ले सकता है. सायंकाल के समय योजनापूर्ति से लाभ होगा. अचानक व्यवसाय से संबंधित अतिथि के आ जाने से खर्चा बढ़ सकता है.

मिथुन राशि

आज जमीन-जायदाद से संबंधित विवाद में हानि हो सकती है. भौतिक सुख के साधनों की वृद्धि होगी. आर्थिक उन्नति के बहुत सारे अवसर आपको मिल सकते हैं. कोई युवा व्यक्ति सामने आकर आपकी मदद कर सकता है.

कर्क राशि

आज आप अपने वाहन के मेंटेनेंस का जिम्मा उठा सकते हैं. यदि किसी जॉब सेक्टर में कार्यरत हैं तो हो सकता है कुछ ऑफिशियल कार्य आपको परेशान कर सकते हैं.

सिंह राशि

मकान की मरम्मत हो या घर की डेकोरेशन के लिए कोई जरूरी सामान की शॉपिंग, सब तरफ आपकी राय महत्वपूर्ण होगी. नई प्रॉपर्टी खरीदने की संभावना है. आर्थिक समृद्धि तभी संभव है, जब आप जीवन में थोड़ा धैर्य और सूझबूझ से निवेश करें.

कन्या राशि

आज आप ड्यूटी की टेंशन से मुक्त रहेंगे. नई योजनाएं भी दिमाग में आएंगी. अपने से सीनियर का सहयोग पाने का प्रयास करें.

तुला राशि

आज के दिन आपकी चिंताएं बढ़ सकती हैं. घर के किसी सदस्य के लिए आपको कुछ खरीदना पड़ सकता है. नौकरी वाले जातकों के अधिकारों में वृद्धि होगी.

वृश्चिक राशि

आज के दिन घर के रखरखाव का सारा भार आपके कंधों पर आ सकता है. अपनी जेबखर्च का ध्यान रखें. सायंकाल से लेकर रात का समय किसी मांगलिक समारोह में व्यतीत होगा.

धनु राशि

आज आप व्यावसायिक अवसर का पूरा लाभ उठा सकते हैं. नौकरीपेशा वाले लोगों को प्रमोशन और सफलता मिलने की उम्मीद है. आपकी पूंजी में भी बढ़ोतरी होगी, लेकिन शुरुआती निवेश में आपको कुछ सावधान रहने की आवश्यकता है.

मकर राशि

नए व्यापार के लिए नई योजनाएं बनेंगी, जो आगे चलकर धन लाभ कराएंगी. आज आपको भाई-बहनों का सुख व सहयोग प्राप्त होगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.

कुंभ राशि

आज घर पर बैठना आपके लिए बोरियत भरा हो सकता है. बाहर कुछ खाना-पीना आपकी जेब पर बोझ डाल सकता है. कार्यक्षेत्र में आज जबरदस्त उछाल आपको दिखाई पड़ेगा. आप अपने जूनियर्स के लिए भी थोड़ा सा प्रोटेक्टिव महसूस करेंगे.

मीन राशि

आपके लिए आज का दिन शुभ फलदायक है. व्यापारियों को भी व्यापार और आय में वृद्धि होगी. बकाया राशि का भुगतान होगा. पिता एवं बुजुर्ग वर्ग से लाभ होगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. परिवार में सुख-शांति रहेगी. सरकार की तरफ से लाभ होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

कैम्पा में 2.35 करोड़ का घोटाला? कोरबा के इन नालों में पानी से ज्यादा बहा भ्रष्टाचार, ज़ब चाचा कोतवाल तो डर काहे का की तर्ज में भ्रष्टाचार ! भ्रष्टाचार से DFO, SDO लाल, सुकमा की तरह 95 न सही 50 जमीन के पेपर मिलने के पक्का आसार।

Live Cricket Update

You May Like This

कैम्पा में 2.35 करोड़ का घोटाला? कोरबा के इन नालों में पानी से ज्यादा बहा भ्रष्टाचार, ज़ब चाचा कोतवाल तो डर काहे का की तर्ज में भ्रष्टाचार ! भ्रष्टाचार से DFO, SDO लाल, सुकमा की तरह 95 न सही 50 जमीन के पेपर मिलने के पक्का आसार।

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786

× How can I help you?