Gold Price Today Update: लग्न शुरू होने से पहले सोना और चांदी हुआ महंगा, जानें कितना हुआ महंगा

 Aaj Ka Sone Ka Bhav: देश में 9 जुलाई से एकबार फिर से देश में शादी-ब्याह का शुभ मुहूर्त शुरू होने जा रहा है लेकिन इससे पहले सोने के आम खरीदारों को महंगाई का झटका लग रहा है। पिछले दो दिनों से सोने और चांदी की कीमत में लगातार उछाल दर्ज की गई है। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन भी सोने और चांदी के दाम तेजी आई। गुरुवार को सोना 243 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी की कीमत में 320 रुपये प्रति किलो की दर से उछाल दर्ज की गई।

गुरुवार को सोना (Gold Price Today Update) 243 रुपये महंगा होकर 72,469 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई तो चांदी 320 रुपये की दर से उछलकर 90,000 रुपये प्रति किलो के स्तर के पार 90,018 पर बंद हुई।

बुधवार को ये था सोना-चांदी का रेट

इससे पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को भी सोने और चांदी की कीमत में एक साथ उछाल दर्ज की गई थी। बुधवार को सोना 534 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 1,683 रुपये प्रति किलो की दर से उछली थी। इसके बाद सोना चढ़कर 72,469 प्रति 10 ग्राम तो चांदी 89,698 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

गुरुवार को कितना महंगा हुआ सोना

इस तरह गुरुवार (Aaj Ka Sone Ka Bhav) को 24 Carat Gold Rate 243 रुपया महंगा होकर 72,469 रुपये, 23 Carat Gold Rate सोना 242 रुपया चढ़कर 72,179 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 223 रुपया तेजी के साथ 66,382 रुपये, 18 Carat Gold Rate सोना 182 रुपये उछलकर 54,352 रुपये और 14 Carat Gold Rate सोना 142 रुपये उछाल के साथ 42,394 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

उच्चतम स्तर से सोना 1,700 तो तो चांदी 4,100 रुपये सस्ती

  • बावजूद इसके गुरुवार सोना अपने अबतक के सबसे उच्चतम रेट से करीब 1,745 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से सस्ता ट्रेड होकर बंद हुआ। गौरतलब है सोने का हाईएस्ट भाव 74,214 रुपये प्रति 10 ग्राम है जो उसने इसी साल 21 मई 2024 को बनाया था।
  • वहीं चांदी अपने हाईएस्ट रेट से 4,100 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती होकर बंद हुई। चांदी का अब तक का उच्चतम रेट 94,118 रुपये प्रति किलो था जो उसने 29 मई 2024 को बनाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786

× How can I help you?