Moto G85: मोटो कंपनी अपने दमदार फीचर्स के लिए जानी जाती हैं। कम्पनी जल्द Moto G85 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश करने वाली हैं। इस मोबाइल का टीजर जारी कर दिया गया हैं। इस फोन में आपको कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सामने आई लिस्टिंग के अनुसार नए मोटोरोला डिवाइस को 3 जुलाई 2024 को लॉन्च मिल सकता है। आप नीचे इमेज स्लाइड में भी इसकी जानकारी देख सकते हैं। हालांकि लिस्टिंग में डिवाइस का नाम और स्पेसिफिकेशन नहीं है, लेकिन पिछले कई दिनों से आ रहे लीक और सर्टिफिकेशन के अनुसार यह Moto G85 के भारत में एंट्री का इशारा है।
Moto G85 Specifications
इस स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमें 6.67 इंच का FHD+ 3डी कर्व pOLED डिस्प्ले है। इस पर 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 2400 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600निट्स ब्राइटनेस मिल जाती है। फोन में 6नैनोमीटर प्रक्रिया पर बेस्ड क्वालकॉम Snapdragon 6s Gen 3 आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 12GB तक रैम, 12जीबी वचुर्अल रैम और 512जीबी तक इंटरनल स्टोरेज लगाया गया है।
Moto G85 Camera
मोटो जी85 5जी स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा है। जिसमें 50MP का प्राइमरी और 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
Moto G85 Battery
Moto G85 फोन में बैटरी बैकअप के मामले में इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 30W फास्ट चार्जिंग तकनीक मिल जाती है।
Other Features
मोटो जी85 5जी फोन बढ़िया कनेक्टिविटी के लिए 13 5G बैंड्स, NFC, Bluetooth 5.1 और 5GHZ Wi-Fi से लैस है। इसमें सुरक्षा के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
नया मोटो जी85 5जी फोन बढ़िया कनेक्टिविटी के लिए 13 5G बैंड्स, NFC, Bluetooth 5.1 और 5GHZ Wi-Fi से लैस है। इसमें सुरक्षा के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।