CG CRIME NEWS : बाप ने की 5 साल के बेटे की हत्या, फिर फांसी लगाकर दे दी जान…जानिए क्या है पूरा मामला

  सरगुजा : अंबिकापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां एक व्यक्ति ने अपने 5 साल के बच्चे की गला दाबकर हत्या कर दी और फिर फांसी लगाकर अपनी जान दे दिया। सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है। वहीं इस वारदात के बाद से गांव में मातम का माहौल बना हुआ है। घटना सीतापुर थाना क्षेत्र का है।

ग्राम कोटछाल बैगापारा मोहल्ले देवकुमार पिता अमरविलास ने शनिवार की सुबह अपने बेटे पुत्र दीपेश की हत्या कर आत्महत्या कर लिया, बेटे की लाश जमीन पर और पिता की लाश फंदे से लटकती मिली, जिसे जब आस पास के लोगों ने देखा तो तत्काल इसकी सुचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

तीन महीने पहले हुई थी पत्नी की मौत

पुलिस ने बताया कि मृतक देवकुमार की पत्नी की तीन माह पूर्व ही बीमारी से मौत हो गई थी, जिसके कारण मृतक डिप्रेशन में चला गया था. उसके परिजन उसका भी उपचार करवा रहे थे. बताया जाता है कि वह काफी परेशान रहता था. मृतक के कुल तीन बच्चे थे, जिसमें मृतक 5 साल का मासूम सबसे छोटा बेटा था, जोकि उसके साथ ही रहता था, जबकि दो बच्चे अपने दादा-दादी के घर में रहने चले गए थे. फिलहाल, पुलिस मासूम बच्चे और पिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786