नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे साफ हो चुके हैं। नतीजों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और एनडीए को बहुमत मिल गया है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट छोड़ सकते हैं।
सूत्रों का दावा है कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से ही संसद तक का सफर तय करेंगे। सूत्रों के मुताबिक रायबरेली में राहुल गांधी की जीत का मार्जिन ज्यादा है। इसके साथ ही ये उनकी मां सोनिया गांधी की पूर्व संसदीय सीट भी है।
 
								 
															









