डोंगरगढ़/राजनांदगांव
राजनांदगांव जिला मुख्यालय से महज 40 KM दूर माँ बम्लेश्वरी के डोंगरगढ़ में वर्षो से अवैध प्लॉटिंग हो रही थी परंतु BJP के शासनकाल में ये दो से चार गुनी गति से जारी है।
वर्तमान में सैकड़ों प्लॉट की वैधानिक कागजात के छोटे प्लॉट की बिक्री व खरीदी मात्र 25 से 30 हजार में हो जा रही है, इसकी शिकायत कई पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता व जनमानस ने सक्षम अधिकारी को भी किया है बावजूद कार्यवाही नगण्य रही है, अधिकतर अधिकारी अपना जेब भरने में लगें हैं। यदि आप डोंगरगढ़ में प्लॉट खरीदने का इक्छा हो तो नियमानुसार कागजातों के छानबीन कर ही ख़रीदी करें।
अनुविभागीय अधिकारी (SDM) ने खरीदी बिक्री पर रोक लगाई।