रायपुर लोकसभा में 38 प्रत्याशी मैदान में,23 लाख 75 हजार 379 मतदाता तय करेंगे इनका भविष्य

रायपुर। रायपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर रायपुर लोकसभा निर्वाचन से संबंधित जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि ”रायपुर लोकसभा क्षेत्र में 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिसमें बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर, रायपुर नगर दक्षिण, आरंग और अभनपुर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि यहां होने वाले तृतीय चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रक्रिया की तैयारी पूरी हो चुकी है. इस बार रायपुर लोकसभा क्षेत्र से 44 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें से 6 लोगों द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद रायपुर लोकसभा के लिए 38 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है”.

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह के मुताबिक रायपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 2,385 मतदान केंद्र बनाये गये है. वहीं करीब 15 हजार मतदान कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक पूरे रायपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 23 लाख 75 हजार 379 है. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 11 लाख 88 हजार 571 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 11 लाख 86 हजार 504 है. वहीं थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 304 है. इसके अलावा रायपुर लोकसभा क्षेत्र में 85 वर्ष आयु वर्ग के 398 और 210 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से वोट डालने पर सहमति दी है.

बता दें कि स्वीप कार्यक्रमों के तहत मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए के लिए जिला निर्वाचन आयोग द्वारा कई तरह की गतिविधियां आयोजित की जा रही है. इनमें स्वीप क्रिकेट टूर्नामेंट, रैली, ह्यूमन चैन जैसे अनेक स्वीप कार्यक्रमों के जरिए मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके अलावा अधिक से अधिक लोग मतदान करें इसके लिए स्कूल और स्कूल के बच्चों के माध्यम से लोगों के घरों तक मतदान की अपील भी की जा रही है.

42 पिंक मतदान केंद्रों में महिला अधिकारी होगी तैनात
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह ने बताया कि रायपुर लोकसभा क्षेत्र में लगभग 40 से 42 स्थानों पर पिंक मतदान केंद्र बनाया जायेगा. जिसमें सिर्फ महिला अधिकारियों की तैनाती होगी. वहीं हर विधानसभा में एक मतदान केंद्र ऐसा होगा जिसे सिर्फ दिव्यांग मतदान कर्मी संभालेंगे. सभी मतदान कर्मियों को मेडिकल कीट भी प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई जा रही हैं.

स्वास्थ्य का हवाला देकर चुनाव ड्यूटी से भागने वालों की होगी जांच
बीते चुनावों में देखा गया है कि कुछ मतदान कर्मी चुनाव की ड्यूटी से बचने के लिए स्वास्थ्य खराब होने का बहाना बनाते है, लेकिन इस बार जिला निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसे मतदान कर्मियों की पहचान के लिए मेडिकल जांच अनिवार्य कर दी है. इस दौरान जो मतदान कर्मी मेडिकल परीक्षण में ठीक पाए जाएंगे वो ड्यूटी करेंगे. इसके अलावा अगर कोई ऐसा जान बूझकर करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

मतदान केंद्रों में होंगी कई सुविधाएं
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव कुमार के मुताबिक जिन क्षेत्रों में 5 से अधिक मतदान केंद्र एक ही जगह पर हैं. वहां मतदाताओं के लिए वेटिंग रूम बनाए जाएंगे. साथ ही मतदाताओं के लिए पानी की व्यवस्था भी रहेगी. गर्मी को देखते हुए पंखा-कूलर जो भी व्यवस्था संभव होगी वो भी की जाएगी. वहीं इस बार निर्वाचन के समय को बढ़ाते हुए सुबह 7 से शाम 6 बजे तक रखा गया है. समय में की गई यह बढ़ोतरी गर्मी के समय में मतदाताओं को राहत देने के लिए की गई है. मतदान कर्मियों को सीनियर सिटीजन, बच्चों के साथ महिलाओं को पहले प्राथमिकता देते हुए मतदान करने देने भी कहा गया है.

7 मई को होगा तीसरे चरण का मतदान
बता दें कि 7 मई को रायपुर की सात लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. इन सातों सीटों में रायपुर, दुर्ग, कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ में मतदान होना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786

× How can I help you?