India Lost First Test Match : जीती बाजी हारी टीम इंडिया, स्पिनर टॉम हार्टले ने पलट दिया पूरा मैच

हैदराबाद। टीम इंडिया इंग्लैंड से पहला टेस्ट मैच हार गई। पूरे मैच में इंडिया बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन चौथी पारी में स्पिनर टॉम हार्टले की फिरकी ने बाजी पलट दी। उन्होंने शानदार 7 विकेट झटके। इस तरह भारत को 28 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारत को जीत के लिए चौथी पारी में 231 रन बनाने थे, लेकिन भारत की पूरी टीम 202 रनों पर ही सिमट गई। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 436 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस तरह भारत को 190 रनों की बढ़त मिली। इंग्लैंड की दूसरी पारी में ओली पोप ने शानदार 196 रनों की पारी खेली। पोप के बाद बेन डकेट ने 47 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। दोनों बल्लेबाजों की बदौलत इंग्लैंड 420 रन बनाए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 और आर अश्विन ने 3 विकेट चटकाए। इंग्लिश टीम के 231 रनों के जवाब में भारत ने शानदार शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने मिलकर पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। इसके बाद लगातार विकेट गिरते चले गए और संभल नहीं पाए। कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए। भारतीय बल्लेबाज हुए फेल रोहित शर्मा- 39 रन, यशस्वी जायसवाल- 15, शुभमन गिल- 0, केएल राहुल- 22, अक्षर पटेल- 17, श्रेयस अय्यर- 13 रन, रविंद्र जडेजा- 2, श्रीकर भरत- 28, आर अश्विन- 28, जसप्रीत बुमराह- 6 , मोहम्मद सिराज 12 रन बनाए। पूरी टीम 69.2 ओवर में 202 रन पर ऑलआउट हो गई और 28 रन से मैच गंवा दिया। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786

× How can I help you?