विधानसभा चुनाव से पहले BJP को लगा बड़ा झटका, 250 युवाओं ने ज्वाइन किया कांग्रेस

सरायपाली विधानसभा के तोषगांव अंचल के 250 युवाओं ने कांग्रेस ज्वाइन किया। उन सब का कहना हैं भूपेश बघेल सरकार हर एक वर्ग के लिए काम कर रही है, जिससे प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी की ज्वाइन कर ली। आज सरायपाली विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी चातुरी नंद अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान तोषागांव पहुंचे थे, जहां युवाओं ने बाइक रैली निकालकर प्रत्याशी का स्वागत किया और उनके समक्ष कांग्रेस पार्टी प्रवेश किया।

कांग्रेस प्रत्याशी चातुरी नंद को जनसंपर्क कार्यक्रम में ग्रामीणों का लगातार समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी आज अंचल के कसलबा, अंतरला, लमकेनी, जटाकंहार, बेलडीहपठार आदि गांवों में जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत पहुंच रही है। साथ ही इन गांवों में आम लोगों को भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं को बता रही है।

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786